मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Sagar Mandir Vivad: मंदिर मामले में जमीन को लेकर आखिर निर्णय क्या हुआ है जानिए?

Sagar Mandir Vivad: सागर। शहर में चल रहे मंदिर के जमीन विवाद को लेकर दोनों पक्षों की मौजूदगी में सोमवार शाम शांति समिति की बैठक हुई।
11:05 PM Jan 06, 2025 IST | MP First

Sagar Mandir Vivad: सागर। शहर में चल रहे मंदिर के जमीन विवाद को लेकर दोनों पक्षों की मौजूदगी में सोमवार शाम शांति समिति की बैठक हुई। इसमें निर्णय लिया गया कि 700 फीट जमीन मंदिर बनाने के लिए रहेगी। शेष जगह पर जैन मंदिर बनेगा। यानी जैन समुदाय, जड़िया समाज की कुल देवी की मढ़िया के लिए 700 वर्ग फीट जगह छोड़ेगा।

इस तरह होगा काम

मंदिर के लिए जमीन विवाद का मामला अब सुलझता जा रहा है। समाज के वरिष्टजनों ने बैठकर मामले का हल निकाला। दोनों के कागज तैयार होंगे। इस कमेटी में सोनी समाज की तरफ से पवन जड़िया और उमेश सराफ रहेंगे। तो वहीं, जैन समाज की तरफ से पूर्व विधायक सुनील जैन और महेश बिलहरा रहेंगे।

आरोपियों पर गिरेगी गाज

आरआई पटवारी मौके पर जाकर नपती करेंगे। दोनों पक्षों ने इस पर सहमति भी दे दी है। इस दौरान सागर विधायक शैलेंद्र जैन समेत प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे। वहीं, इसके अलावा मंदिर में तोड़फोड़ करने के आरोपियों पर सख्त कार्रवाई करने की बात की गई है। कंट्रोल रूम में इस बैठक का आयोजन किया गया था, जिसमें एडीएम रुपेश उपाध्याय और एएसपी लोकेश सिन्हा भी मौजूद रहे। हालांकि, इस दौरान हल्की नोंक-झोंक भी देखने को मिली थी।

यह भी पढ़ें:

Alirajpur Temple Controversy: मंदिर के गेट पर लात मारने, थूकने और पंडित से अभद्रता करने पर बड़ा आक्रोश, विशेष समुदाय से है युवती

MP के CM मोहन यादव ने क्यों कहा- मौलाना नाम खटकता है, नाम लिखो तो पेन अटकता है, जानिए पूरा मामला

Tags :
Jain societyMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsSagar Mandir VivadSagar NewsTemple disputeTop Newstussle over landViral Newsएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article