मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Sagar News: बाहर से लहलहा रहे खेत में चोरों ने अंदर से 10 एकड़ फसल पर किया हाथ साफ, भुट्टे चोर की तलाश में जुटी पुलिस

Sagar News: सागर। जिले से एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। यहां एक किसान ने अपने खेत से भुट्टे चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने पहले तो किसान की बातों को हल्के में लिया लेकिन जब वे खुद...
03:22 PM Sep 08, 2024 IST | Pushpendra
featuredImage featuredImage

Sagar News: सागर। जिले से एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। यहां एक किसान ने अपने खेत से भुट्टे चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने पहले तो किसान की बातों को हल्के में लिया लेकिन जब वे खुद खेत पर पहुंचे तो उनके पैरों तले भी जमीन खिसक गई। क्योंकि, चोरों ने बड़ी सफाई से चोरी को अंजाम दिया। चोरों ने किसान के बाहरी तौर पर दिख रहे भुट्टे को चारों तरफ से सुरक्षित रखा और अंदर से भुट्टे की सफाई कर दी। आइए जानते हैं पूरा मामला।

किसान के खेत से भुट्टे चोरी

दरअसल, राहतगढ़ थाने में ठकरई गांव के रहने वाले किसान नितिन सिंह ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसके खेत से भारी मात्रा में भुट्टे चोरी हुए हैं। इस तरह का मामला सुनकर पहले तो पुलिस वालों ने भी हल्के में लिया। लेकिन, जब पीड़ित किसान ने बार-बार अपनी बात रखी तो पुलिस ने उसकी बात को गंभीरता से सुना और फिर खेत का मुआयना करने के लिए घटनास्थल पर गए। पुलिस ने जब वहां का सीन देखा तो वे पूरी तरह से चौंक गए। चोरों ने बड़े ही शातिर तरीके से इस चोरी को अंजाम दिया था। चोरों ने बाहरी तरफ से खेत में लगे भुट्टों को छुआ भी नहीं और अंदर से भुट्टों की फसल पूरी तरह से साफ थी।

जब किसान के उड़े होश

नितिन ने बताया कि उसने 13 एकड़ खेत में मक्के की फसल लगाई थी। खेत भुट्टों से लहलहा रहे थे। बीते पांच सितंबर को किसी ने नितिन को खबर दी कि उसके खेत से भुट्टे चोरी हो रहे हैं। नितिन जब खेत पर पहुंचे तो उन्होंने सोचा कि किसी ने उनसे मजाक किया है क्योंकि फसल के बाहरी हिस्से में अच्छे और बड़े भुट्टे लगे हुए थे। जब नितिन ने खेत के अंदर जाकर देखा तो उनके होश उड़ गए। खेत के अंदर से करीब 80 प्रतिशत फसल खत्म हो गई थी। खेत की अंदरूनी सफाई देखकर किसान को धक्का लगा और वह टेंशन में थाने जा पहुंचा।

भुट्टे चोर को तलाश रही पुलिस

खेत के अंदर नितिन ने देखा कि बोरियां भुट्टे से भरी पड़ी हैं और कुछ नीचे भी टूटे हुए रखे हैं। इस सब से किसान जान चुका था कि उसके खेत से चोरी हुई है। दुखी और परेशान किसान राहतगढ़ थाने पहुंचा और शिकायत दर्ज कराई। पुलिस भी पहले उसकी बातों पर यकीन नहीं कर पाई लेकिन जब खेत पर जाकर देखा तो उन्हें भी विश्वास हो गया। चोरों ने बाकायदा बड़ी ही चालाकी से चोरी को अंजाम दिया। बाहर से दिखने वाले भुट्टों को हाथ तक नहीं लगाया और अंदर से पूरा खेत ही ढोल की तरह खोखला कर दिया। पुलिस के मुताबिक दस एकड़ जमीन की फसल को चोरों ने साफ कर दिया।

अन्य किसान हुए अलर्ट

चोरी की बात की पुष्टि होने के बाद इलाके में खबर आग की तरह फैल गई और इससे अन्य किसान भी अपनी फसल को लेकर अलर्ट हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। पुलिस भी चोरों की तलाश में गांव-गांव सर्चिंग कर रही है। भुट्टे की चोरी का यह मामला काफी चर्चा में बना हुआ है। फिलहाल, देखना होगा कि पुलिस भुट्टे चोरों को कब तक गिरफ्तार कर पाती है?

ये भी पढ़ें: उज्जैन दुष्कर्म मामले में CM के तेवर सख्त, बोले- नहीं बख्शे जाएगा आरोपी, राजनीति कर रहा विपक्ष

ये भी पढ़ें: Congress Appointed Secretaries: कांग्रेस महासचिव भंवर जितेन्द्र सिंह ने MP प्रभारी सचिवों को जिलेवार सौंपी जिम्मेदारी

Tags :
Crime NewsFarmer NewsFarming NewsHindi NewsKisan NewsMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmp firstMP First Newsmp hindi newsMP Latest NewsMP newsRahatgarh NewsRahatgarh PoliceSagar districtSagar NewsThakrai Village Corn TheftThakrai Village NewsTheft of corntheft of corn from 10 acres of farmएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मक्के की चोरीमध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूजसागर जिला

ट्रेंडिंग खबरें