मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

सागर में मध्य प्रदेश का चौथा रीजनल इंडस्ट्रीज कॉन्क्लेव, 4500 से अधिक उद्योगपति एवं निवेशकों के आने की संभावना

Sagar Regional Industry Conclave सागर: मध्य प्रदेश के सागर में आज ( शुक्रवार, 27 सितंबर) रीजनल इंडस्ट्रीज कॉन्क्लेव का आयोजन किया गया है। रीजनल इंडस्ट्रीज कॉन्क्लेव (Regional Industries Conclave) में प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव उद्योगपतियों के साथ...
08:30 AM Sep 27, 2024 IST | MP First

Sagar Regional Industry Conclave सागर: मध्य प्रदेश के सागर में आज ( शुक्रवार, 27 सितंबर) रीजनल इंडस्ट्रीज कॉन्क्लेव का आयोजन किया गया है। रीजनल इंडस्ट्रीज कॉन्क्लेव (Regional Industries Conclave) में प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव उद्योगपतियों के साथ वन-टू-वन चर्चा करने वाले हैं। इस खास मौके पर मुख्यमंत्री विभिन्न नवीन एवं प्रस्तावित परियोजनाओं का वर्चुअल लोकार्पण एवं शिलान्यास भी करने वाले हैं।

4500 से अधिक उद्योगपति एवं निवेशकों का रजिस्ट्रेशन

बता दें कि, मध्य प्रदेश के चौथे रीजनल इंडस्ट्रीज कॉन्क्लेव का आयोजन (Regional Industry Conclave in Sagar) सागर के जवाहरलाल नेहरू पुलिस अकादमी ग्राउंड में किया जा रहा है। इस रीजनल इंडस्ट्रीज कॉन्क्लेव में देश-विदेश के उद्योगपति एवं निवेशक शामिल होने वाले हैं। सागर में आयोजित रीजनल इंडस्ट्रीज कॉन्क्लेव के लिए 4500 से अधिक उद्योगपति एवं निवेशकों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। इसमें 60 से अधिक बड़े उद्योगपति शामिल हैं।

ये कार्यक्रम हैं प्रस्तावित

इस अवसर पर सीएम मोहन यादव  सागर, भोपाल एवं नर्मदापुरम संभाग के क्षेत्रीय कार्यालय के लिए प्रस्तावित भूमि आवंटन, सागर में एमपीआईडीसी के रीजनल कार्यालय का भूमि-पूजन, सागर, दमोह, टीकमगढ़, पन्ना, छतरपुर एवं निवाड़ी जिलों में जिला निवेश प्रोत्साहन केंद्र का लोकार्पण और कोयंबटूर में एमपीआईडीसी के कार्यालय का लोकार्पण करेंगे। कार्यक्रम के लिए सीएम मोहन यादव सुबह 10:30 बजे सागर हेलीपैड पहुंचेंगे जहां से कार्यक्रम स्थल पुलिस ट्रेनिंग कॉलेज पहुंचेंगे, जहां मुख्यमंत्री रीजनल इंडस्ट्रीज एनक्लेव का उद्घाटन करेंगे एवं उद्योगपतियों से चर्चा करेंगे। कार्यक्रम संपन्न होने के बाद शाम 5:45 बजे भोपाल के लिए सागर हेलीपैड से रवाना होंगे।

रीजनल इंडस्ट्रीज कॉन्क्लेव में सेक्टोरल-सत्र

प्रदेश के चौथे रीजनल इंडस्ट्रीज कॉन्क्लेव में विभिन्न सेक्टोरल-सत्र आयोजित किए जाएंगे। इसमें पेट्रोकेमिकल, प्लास्टिक एवं संबंधित सेक्टर (मुख्य फोकस – बीना रिफाइनरी से संबंधित) कृषि, खाद्य प्रसंस्करण और डेयरी क्षेत्र, एमएसएमई एवं स्टार्टअप, कुटीर उद्योग (मुख्य फोकस-बीड़ी उद्योग), रिन्यूएबल एनर्जी, टेक्सटाइल व टेक्निकल टेक्सटाइल पर दो राउंड-टेबल सत्र, एक जिला-एक उत्पाद (ओडीओपी) से संबंधित कार्यशाला और स्थानीय समस्याओं के आईटी आधारित समाधान के लिए हैकथॉन का आयोजन भी शामिल हैं।

कुटीर उद्योग पर कॉन्क्लेव का मुख्य फोकस

जानकारी के अनुसार कॉन्क्लेव का मुख्य फोकस स्थानीय कुटीर उद्योग है। बीड़ी उद्योग पर आधारित पृथक सेशन में विस्तृत कार्य-योजना पर चर्चा की जाएगी। 'एक जिला-एक उत्पाद' में सागर संभाग के सभी जिलों के स्थानीय उत्पादों की विश्व स्तरीय गुणवत्ता, विपणन एवं प्रसंस्करण सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा होने की संभावना है।

एक जिला-एक उत्पाद पर जोर

कॉन्क्लेव में मध्य प्रदेश में निवेश की संभावनाओं संबंधी वीडियो फिल्म दिखाई जाएगी। इस दौरान प्रमुख उद्योगपति मध्य प्रदेश में निवेश के अवसरों पर अपने अनुभव साझा करेंगे। रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर एवं टेक्सटाइल व टेक्निकल सेक्टर में निवेश पर राउंड टेबल मीटिंग होगी। कॉन्क्लेव में 'एक जिला-एक उत्पाद' (One District-One Product) सहित विभिन्न विभागों की हितग्राही मूलक योजनाओं की प्रदर्शनी एवं स्टॉल भी लगाए जाएंगे।

2025 में भोपाल में ग्लोबल इंडस्ट्री मीट

बता दें कि, अगले साल यानी 2025 के फरवरी महीने में भोपाल में ग्लोबल इंडस्ट्री मीट (Global Industry Meet) का आयोजन होना है। इसके लिए नर्मदापुरम संभाग को सागर जिले के कॉन्क्लेव में शामिल किया गया है।

ये भी पढ़ें: Minister Kailash Vijayvargiya: टीआई साहब ध्यान रखना मैं नशे के बहुत खिलाफ हूं, नशा करने वालों को उल्टा लटका देना- कैलाश विजयवर्गीय

ये भी पढ़ें: Controversy On Maksi: मक्सी घटना के बाद एमपी के लॉ एंड ऑर्डर पर उठे सवाल, कांग्रेस ने सरकार पर साधा निशाना

Tags :
CM Mohan Yadav Visit SagarCM MOhan Yaday in sagarGlobal Industry Meetmadhya pradesh news in hindiMP CM Mohan Yadavmp firstMP Industry ConclaveMP Latest NewsMP latest News hindiMP newsOne District One ProductRegional Industry Conclave in SagarSagar NewsSagar news in Hindi

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article