Sagar Road Accident: बाइक-एक्टिवा भिड़ंत में 2 की मौत, 2 अस्पताल में भर्ती

बताया जा रहा है कि एक्टिवा गाड़ी में लाइट नहीं थी और पनारी गांव के पास दोनों वाहनों की आमने-सामने से टक्कर हो गई। हादसे में ओम दांगी निवासी पनारी और विपिन पांडे निवासी बक्सवाहा की इलाज के दौरान मौत हो गई।
sagar road accident  बाइक एक्टिवा भिड़ंत में 2 की मौत  2 अस्पताल में भर्ती

Sagar Road Accident: सागर। मध्य प्रदेश के सागर जिले में एक एक्टिवा और बाइक के बीच भिडंत में दो लोगों की मृत्यु हो गई तथा दो गंभीर रूप से घायल हो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार सागर जिले के जैसीनगर थाना क्षेत्र में शुक्रवार रात 8 बजे पनारी गांव के पास एक बाइक और एक एक्टिवा स्कूटर में टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक और स्कूटर, दोनों बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए। हादसे में दोनों वाहनों पर सवार चार लोग घायल गए थे।

गंभीर हालत के चलते सागर रेफर किया गया था, इलाज के दौरान हुई दो की मौत

दुर्घटना के समय घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस और दो एंबुलेंस मौके पर पहुंची। एंबुलेंस से चारों घायलों को सड़क से उठाकर जैसीनगर अस्पताल पहुंचाया गया। यहां उनकी गंभीर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें सागर रेफर किया गया था। चारों का सागर में इलाज किया जा रहा था। परंतु घायलों में से दो लोगों की शनिवार सुबह इलाज के दौरान मौत हो गई।

Sagar Road Accident News in Hindi

आमने-सामने हुई थी टक्कर

प्राप्त जानकारी के मुताबिक दुर्घटना (Sagar Road Accident) के समय बाइक सवार ओम डांगी (उम्र 18 साल) बिलहरा से अपने गांव पनारी आ रहा था, जबकि एक्टिवा स्कूटर पर दीपेश मिश्रा और सत्यम तिवारी निवासी बरखुआ महंत अपने रिश्तेदार विपिन पांडे निवासी बक्सवाहा के साथ बिलहरा की ओर जा रहे थे। बताया जा रहा है कि एक्टिवा गाड़ी में लाइट नहीं थी और पनारी गांव के पास दोनों वाहनों की आमने-सामने से टक्कर हो गई। हादसे में ओम दांगी निवासी पनारी और विपिन पांडे निवासी बक्सवाहा की इलाज के दौरान मौत हो गई। शेष दो का अभी हॉस्पिटल में इलाज जारी है। मौत की सूचना मिलते ही मृतकों के घर में मातम का माहौल छा गया।

(सागर से कृष्णकांत नगाइच की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें:

Jabalpur Doctor Accident: होली के बाद नर्मदा में नहाते वक्त जूनियर डाॅक्टर तेज बहाव में बहा, दोस्तों के साथ पहुंचा था वाॅटर फाॅल

Rewa Road Accident: सड़क दुर्घटनाओं में तीन युवकों की मौत, एक घायल

Arjun Rampal: बाबा महाकाल के दरबार पहुंचे अभिनेता अर्जुन रामपाल, भस्म आरती में शामिल हो लिया आशीर्वाद

Tags :

.