मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Sagar School Inspection: स्कूल की परमिशन लेकर चला रहे थे मदरसा और मस्जिद, सरकार लेगी सख्त एक्शन

Sagar School Inspection: सागर। राज्य सरकार इन दिनों स्कूलों और मदरसों के औचक निरीक्षण में लगी हुई है। उनमें मौजूद खामियों को ढूंढ कर यथासंभव उन्हें दूर करने का प्रयास भी किया जा रहा है। इसी क्रम में राज्य बाल...
02:44 PM Aug 10, 2024 IST | MP First

Sagar School Inspection: सागर। राज्य सरकार इन दिनों स्कूलों और मदरसों के औचक निरीक्षण में लगी हुई है। उनमें मौजूद खामियों को ढूंढ कर यथासंभव उन्हें दूर करने का प्रयास भी किया जा रहा है। इसी क्रम में राज्य बाल संरक्षण आयोग के सदस्य ओंकार सिंह ने शुक्रवार को जिले के मदरसों व स्कूलों का औचक निरीक्षण (Sagar School Inspection) किया।

स्कूल की परमिशन लेकर मदरसा भी चला रहे थे

सिंह ने बताया कि उन्होंने परसोरिया में स्थित मौलाना आजाद मिडिल स्कूल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान स्कूल में बिना अनुमति से मदरसा संचालित पाया गया। यही नहीं, इनके अलावा भी वहां पर कई तरह की अनियमितताएं पाई गई। उन्होंने बताया कि यहां पर सिर्फ स्कूल की परमिशन है परन्तु स्कूल परिसर में बिना परमिशन के मदरसा संचालित पाया गया।

इसी प्रकार स्कूल में मात्र 8वीं कक्षा तक पढ़ाने की अनुमति मिली हुई है लेकिन यहां पर कक्षा 9 एवं 10वीं के बच्चे भी यहां पढ़ रहे हैं। यहां स्थित छात्रावास में इबादत खाना भी बना हुआ है। बच्चों के खाना खाने पीने और पढ़ने के स्थान पर मस्जिद बनी हुई है। स्कूल का ड्रेस कोड भी अन्य स्कूलों के समान न होकर कुर्ता, पायजामा और जालीदार टोपी है, हालांकि कुछ बच्चे पगड़ी भी लगाए हुए मिले।

बच्चों को सुबह जल्दी उठाकर मदरसा की पढ़ाई करवाई जाती थी

उन्होंने बताया कि अनुमति सिर्फ स्कूल चलाने की है लेकिन यहां पर बिना अनुमति के मदरसा भी चलता पाया गया। इसके साथ ही कुछ बच्चों की शिकायत थी जिसका एक वीडियो भी वायरल हुआ था। उस वीडियो में बच्चों का कहना था कि उनको अलसुबह उठा दिया जाता है, उन्हें नींद आती है लेकिन सुबह नमाज पढऩे जल्दी उठा दिया जाता है, इसके साथ ही सुबह से ही मदरसा की पढ़ाई कराई जाती है। यहां बुजु खाना भी बना हुआ है।

स्कूल में मौजूद चार कमरों में ही स्कूल का स्टाफ भी रहता है। इंस्पेक्शन के समय यहां पर 365 बच्चे थे। सिंह ने बताया कि यह मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा मदरसा है। यहां पर एक माह पहले तक स्कूल और मदरसा दोनों की छुट्टी शुक्रवार को रहती थी। अब स्कूल की छुट्टी रविवार को और मदरसा की छुट्टी शुक्रवार को होने लगी है।

स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों का नहीं है रिकॉर्ड

सिंह ने निरीक्षण (Sagar School Inspection) में पाया कि स्कूल में स्थानीय बच्चों का एडमिशन नहीं दिया गया है। स्कूल में कहां के बच्चों को एडमीशन दिया गया है, इसकी भी ज्यादा जानकारी उपलब्ध नहीं है। कुछ ऐसे बच्चे भी मिले हैं, जिन बच्चों का मुख्यमंत्री बाल आशीर्वाद योजना में नाम होना चाहिये लेकिन नहीं है। हमने ऐसे बच्चों की सूची निकाली है। उन्होंने बताया कि स्कूल के नाम पर मदरसा संचालित किये जाने व अन्य अनियमतिताएं पाये जाने पर नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी।

इसके साथ ही बाल संरक्षण आयोग के सदस्य ओंकार सिंह ने परसोरिया स्थित अनुसूचित जाति एवं जनजाति छात्रावास का भी निरीक्षण किया एवं परसोरिया स्थित शासकीय उच्चतर हाईस्कूल का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान विधि सह परिवीक्षा अधिकारी आशीष उपाध्याय, सहायक संचालक शिक्षा विभाग डॉ रेणु परस्ते, बीईओ सागर मनोज तिवारी, परियोजना अधिकारी ग्रामीण स्वाति जैन, डीपीसी गिरीश मिश्रा, बीआरसी अनुरुद्ध डिम्हा, बीएसी राघवेन्द्र सिंह राजपूत, संकुल प्राचार्य जी पी सक्सेना, बाल कल्याण समिति के पूर्व अध्यक्ष चन्द्रप्रकाश शुक्ला सहित कई विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

स्कॉलरशिप में भी मिला था फ्रॉड

उल्लेखनीय है कि इस समय मध्य प्रदेश सहित देश के कई राज्यों में स्कूलों एवं मदरसों के निरीक्षण की कार्यवाही चल रही है जिनमें भारी अनियमितताएं भी पाई जा रही हैं। कई स्थानों पर तो फर्जी स्कॉलरशिप लेने की भी खबरें सामने आई थी जिसके बाद स्कॉलरशिप को आधार कार्ड से कनेक्ट कर ऑनलाइन किया गया। सरकार की इस कार्यवाही से हजारों स्कॉलरशिप का होने वाले फ्रॉड पर रोक लगी।

यह भी पढ़ें:

Vijay Surya Temple: विजय सूर्य मंदिर को ASI ने बताया मस्जिद, विधायक और हिंदू संगठनों ने कलेक्टर और एसपी को सौंपा ज्ञापन

Shivpuri Crime News: पटक कर मासूम की हत्या करने वाला आरोपी गिरफ्तार, बेंगलुरु से बच्ची की मां के साथ भाग कर आया था प्रेमी

Vinesh Phogat Olympics final: विनेश फोगाट ने ओलंपिक में जो कारनामा किया वो पहले कोई महिला रेसलर नहीं कर पाईं…

Tags :
Madhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newssagar local newsSagar NewsSagar School Inspectionsagar school newsएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article