मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Sajjan Singh Verma: सज्जन सिंह वर्मा का बड़ा बयान, कहा- “बुधनी के लोगों को शिवराज सिंह चौहान बंधुआ मजदूर समझते हैं”

नामांकन के लिए रवाना होने के समय पूर्व मंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता सज्जन सिंह वर्मा ने मीडिया कर्मियों से बातचीत करते हुए केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान पर बड़ा हमला बोला है।
03:56 PM Oct 24, 2024 IST | Akash Tiwari

Sajjan Singh Verma: भोपाल। मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा उपचुनावों को लेकर कांग्रेस और भाजपा ने कमर कर ली है। इसी क्रम में आज मध्य प्रदेश कांग्रेस के कई बड़े नेता बुधनी दौरे पर हैं क्योंकि बुधनी में आज कांग्रेस पार्टी के विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी राजकुमार पटेल का नामांकन है। नामांकन के लिए रवाना होने के समय पूर्व मंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता सज्जन सिंह वर्मा ने मीडिया कर्मियों से बातचीत करते हुए केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान पर बड़ा हमला बोला है।

कहा, ‘बुधनी के लोगों को बंधुआ मजदूर समझते हैं शिवराज’

मीडिया कर्मियों से बातचीत करते हुए सज्जन सिंह वर्मा (Sajjan Singh Verma) ने कहा की बुधनी में शिवराज सिंह चौहान और उनके परिवार के प्रति लोगों में आक्रोश है। बुधनी को अपनी धरोहर मानने वाले शिवराज वहां के लोगों को बंधुआ मजदूर मानते हैं और लंबे समय से मनमानी करते आए हैं। इस बार जनता ने मन बना लिया है कि भाजपा और शिवराज सिंह चौहान के शासन को उखाड़ फेंकना है और कांग्रेस का परचम लहराना है।

मोदी और शाह पर भी बरसे सज्जन सिंह वर्मा

सोशल मीडिया पर मंत्री और भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय द्वारा साझा किए गए वीडियो को लेकर भी सज्जन सिंह वर्मा (Sajjan Singh Verma) ने मोदी और शाह को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि इस वीडियो को विजयवर्गीय, नरेंद्र मोदी, अमित शाह और आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत को भेजना चाहिए क्योंकि वह सभी मिलकर इस देश के टुकड़े करने में तुले हुए हैं।

भाजपा के खिलाफ आक्रामक रुख अपना रही है कांग्रेस

उल्लेखनीय है कि इस समय मध्य प्रदेश कांग्रेस लगातार भाजपा सरकार और नेताओं पर आक्रामक रूख अपनाए हुए है। कभी दिग्विजय सिंह और जीतू पटवारी प्रेस कॉन्फ्रेंस करके आरोप लगाते हैं तो कभी कोई दूसरा कांग्रेस नेता इनके खिलाफ बयान देता है। सज्जन सिंह वर्मा का यह बयान भी उसी कड़ी का एक हिस्सा है। इस समय बुधनी में विधानसभा उपचुनाव होने हैं। ऐसे में कांग्रेस का पूरा ध्यान येन-केन प्रकरण इन उपचुनावों में जीत हासिल करना है।

यह भी पढ़ें:

Budhni Congress Candidate: कल बुधनी से नामांकन भरेंगे कांग्रेस प्रत्याशी राजकुमार पटेल, प्रदेश अध्यक्ष पटवारी सहित कई दिग्गज रहेंगे मौजूद

Vijaypur by-election: विजयपुर उप-चुनाव में बीजेपी-कांग्रेस ने झोंकी ताकत, कांग्रेस दे रही जोरदार टक्कर

MP IPS Transfer: दिवाली से पहले MP में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 7 IPS अधिकारियों के तबादले, इन जिलों के बदले गए SP

Tags :
Madhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh NewsMP BJPMP CMMP Congressmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsMP PoliticsSajjan Singh Vermashivraj singhShivraj Singh Chauhanएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article