Samidha RSS Office Bhopal: भोपाल स्थित आरएसएस कार्यालय से हटी पुलिस सुरक्षा, अस्थाई टेंट भी हटाया
Samidha RSS Office Bhopal: भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के अरेरा कॉलोनी में स्थित आरएसएस कार्यालय (जिसे समिधा के नाम से जाना जाता है) में स्थित पुलिस चौकी हटा ली गई है। यहां पर पिछले 15 वर्षों से पुलिस और सशस्त्र बल के जवान हमेशा ड्यूटी पर तैनात रहते थे। बताया जा रहा है कि संघ के प्रांत कार्यालय से राज्य सरकार ने सुरक्षा व्यवस्था हटा दी है।
अस्थाई रूप से टेंट लगाकर बनाई गई थी चौकी
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यालय, समिधा पर पिछले 15 सालों से मप्र एसएएफ की ओर से पांच सशस्त्र जवान स्थाई रूप से तैनात थे। समिधा के सामने सड़क किनारे अस्थाई टेंट लगाकर यहां अस्थाई पुलिस चौकी बनाई गई थी। यहां पर 2009 से गार्ड तैनात रहते थे। कुछ दिनों पहले ही यहां तैनात गार्ड अपना सामान समेटकर ले गए हैं। टेंट को भी हटा दिया है।
बताया जा रहा है कि यह निर्णय संघ की सहमति के पश्चात ही लिया गया है। फिलहाल संघ के पदाधिकारियों ने इस संबंध में किसी भी प्रकार की प्रतिक्रिया नहीं दी है। आपको बता दें कि पिछले हफ्ते ही मुख्यमंत्री मोहन यादव समिधा कार्यालय पहुंचे थे और पदाधिकारियों से मुलाकात की थी।
पुलिस कमिश्नर ने कहा, जरूरत पड़ी तो फिर लगाएंगे
इस पूरे मामले पर बोलते हुए भोपाल पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्रा ने कहा कि जिन स्थानों पर पहले से पुलिस सुरक्षा दी हुई है, उन सभी की समीक्षा की जा रही है। पिछले रिव्यू की सिफारिश के बाद संघ कार्यालय (Samidha RSS Office Bhopal) स्थित पुलिस चौकी को हटाया गया है। यदि भविष्य में फिर से जरूरत पड़ी तो वहां पुनः पुलिस चौकी स्थापित की जा सकती है।
यह भी पढ़ें: