Samvidhan Bachao Yatra: इंदौर महापौर ने राहुल गांधी को दी संविधान पर बहस की खुली चुनौती

संसद में जिस तरह से बाबा साहेब अंबेडकर को लेकर कांग्रेस और बीजेपी के नेताओं में बहस हुई, वह बहस अब सड़क पर भी दिखना शुरू हो गई है।
samvidhan bachao yatra  इंदौर महापौर ने राहुल गांधी को दी संविधान पर बहस की खुली चुनौती

Samvidhan Bachao Yatra: इंदौर। गणतंत्र दिवस के ठीक अगले दिन 27 जनवरी को इंदौर के महू में बाबा साहब अंबेडकर की जन्मस्थली पर नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, प्रियंका गांधी सहित अन्य कांग्रेसी नेता आ रहे हैं। उन नेताओं को इंदौर महापौर ने चुनौती दी कि वह संविधान पर बैठकर मुझसे बहस कर लें। महापौर ने जिस तरह से अकेले पूरी कांग्रेस को चुनौती दी है, उसके बाद कांग्रेस किस तरह से इसका जवाब देती है, यह देखना रोचक रहेगा।

संविधान को लेकर भाजपा-कांग्रेस आए आमने-सामने

संसद में जिस तरह से बाबा साहेब अंबेडकर को लेकर कांग्रेस और बीजेपी के नेताओं में बहस हुई, वह बहस अब सड़क पर भी दिखना शुरू हो गई है। 27 जनवरी को महू में बाबा साहेब अंबेडकर की जन्मस्थली पर संसद में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, सांसद प्रियंका गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष सहित तमाम बड़े कांग्रेसी नेता आ रहे हैं। उनके द्वारा यहां पर संविधान को लेकर एक जनसभा को भी संबोधित किया जाएगा। फिलहाल जहां कांग्रेस तमाम तरह की बातों को लेकर मध्य प्रदेश में एक बड़ा कार्यक्रम करने वाली है तो वही इंदौर महापौर पुष्पमित्र भार्गव ने कांग्रेस के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को चुनौती देते हुए यह घोषणा की है कि यदि राहुल गांधी संविधान (Samvidhan Bachao Yatra) को लेकर इतना ही अलर्ट है तो वह संविधान को लेकर मुझसे बहस कर लें।

इंदौर महापौर ने दी सीधे राहुल गांधी को चुनौती

इंदौर महापौर पुष्यमित्र भार्गव का कहना है कि यदि राहुल गांधी को वाकई में ही संविधान की इतनी चिंता है तो वह खुले रूप से मुझसे बहस कर सकते हैं। साथ ही इंदौर महापौर ने तो उन पर तंज भी कस दिया कि जब कांग्रेस की सरकार थी तब देश में इमरजेंसी लगी और देश में तमाम तरह के घटनाक्रम हुए। परंतु तब कांग्रेस के नेताओं ने 'संविधान खतरे में है' की चिंता नहीं जताई। आज जब संविधान घर-घर तक पहुंच चुका है तो राहुल गांधी संविधान की रक्षा की बात कर रहे हैं। महापौर ने तो यह भी कहा कि संविधान का पतन कांग्रेस के समय हुआ है और बीजेपी संविधान की रक्षा कर रही है।

क्या होगी संविधान पर बहस?

महापौर ने नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को कहा कि यदि वह संविधान (Samvidhan Bachao Yatra) को समझते हैं तो तर्क संगत बात करें और इस मुद्दे को हाथ में ले। यदि वह संविधान को नहीं समझते हैं तो इस मुद्दे से दूर ही रहे। फिलहाल जिस तरह से इंदौर महापौर ने राहुल गांधी को संविधान विषय पर खुली बहस की चुनौती दी है, अब इसे लेकर कांग्रेस किस तरह से महापौर को लेकर घेरती है, यह वास्तव में देखने लायक होगा।

(इंदौर से संदीप मिश्रा की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें:

Belagavi Congress Adhiveshan: कांग्रेस के पोस्टर में लगाया कश्मीर का गलत नक्शा, भाजपा ने बताया दूसरी मुस्लिम लीग

MP BJP Politics: बीजेपी 62 में से छह जिला अध्यक्ष नहीं बना पाई, यह थी इसकी असली वजह

Pallavi Kishore MP: पल्लवी किशोर ऐडे ने बढ़ाया बालाघाट का मान, पीएम मोदी ने भी की तारीफ

Tags :

.