Sand Mafia Umaria: हथियारों के दम पर रेत छुड़ा ले गए माफिया, वन कर्मियों को भी दे डाली धौंस
Sand Mafia Umaria: उमरिया। रेत माफिया के बढ़ते कदमों ने सुरक्षा और जंगल की देखरेख पर सवाल खड़ा कर दिया है। बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व और वन विकास निगम के कर्मियों के ऊपर रेत माफिया ने हमला कर दिया और रेत चोरी करने वाले ट्रैक्टर को छुड़ाकर ले गए। रेत माफिया जहां रेत चोरी कर रहे थे तब पुलिस के द्वारा ट्रेक्टर वाहनों को पकड़ने का प्रयास किया गया।
हथियार लेकर पहुंचे माफिया
जब पुलिस ने रेल माफियाओं को रोकना चाहा तो वे पुलिस वालों पर ही हावी हो गए। रेत माफिया अपने साथ हथियार लेकर पहुंचे और वन कर्मियों से अपना वाहन छुड़ाकर ले गए। बांधवगढ़ पार्क एरिया में घटना के दौरान जिस वाहन का उपयोग माफिया ने किया है वह पीएचई विभाग में लगी हुई है। हालांकि, मामले में दोनों वाहनों को जब्त कर राजसात करने की तैयारी की जा रही है। दोनों मामले अलग-अलग जगह के हैं। एक मामला बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के बफर जोन के बरतराई का है, तो दूसरी घटना वन विकास निगम के कौड़िया का है।
#Umaria : रेत माफिया के बढ़ते कदमों ने सुरक्षा और जंगल की देखरेख पर खड़े किए सवाल
मध्य प्रदेश के उमरिया में बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व और वन विकास निगम के कर्मियों के ऊपर रेत माफिया ने हमला कर दिया और रेत चोरी करने वाले ट्रैक्टर को छुड़ाकर ले गए। वन कर्मियों ने रेत चोरी कर रहे… pic.twitter.com/qV8QU9d7m0
— MP First (@MPfirstofficial) December 23, 2024
हथियार के दम पर वाहनों को छुड़ाया
जहां घने जंगल के बीच से रेत निकाली जा रही थी। वहीं, सूचना मिलने पर वन विभाग के कर्मियों ने आरोपियों पर शिकंजा कसना चाहा। लेकिन, धौंस और हथियार के दम पर रेत माफियाओं ने वनकर्मियों से वाहन छुड़ा लिए। घटना की सूचना पर पुलिस और वन विभाग के अफसरों ने दूसरे दिन माफिया द्वारा ले जाया गया वाहन जब्त किया। अब जब्त वाहनों को न्यायालय के माध्यम से राजसात करने की तैयारी विभाग कर रहा है। हालांकि, माफिया के बढ़ते कदमों से पूरा जिला प्रशासन सहम गया और अब आर-पार की लड़ाई करने की तैयारी जारी है।
ये भी पढ़ें: Chhatarpur Luteri Dulhan: लुटेरी दुल्हन ने खोल दिए सभी राज़, बताया किस 'बाबा' के कहने पर किया इतना बड़ा कांड