मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Sanjay Pathak MLA Katni: आधार मामले में कांग्रेस के बयान पर विधायक संजय पाठक का जबरदस्त हमला, सरकार को बताया हर तरह से सक्षम

Sanjay Pathak MLA Katni: कटनी। विजयराघवगढ़ के भाजपा विधायक एवं पूर्व मंत्री संजय सत्येन्द्र पाठक ने कहा है कि मध्य प्रदेश में यशस्वी मुख्यमंत्री मोहन यादव जी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार जन-जन की सुरक्षा करने के लिए सशक्त और...
08:23 PM Oct 11, 2024 IST | MP First

Sanjay Pathak MLA Katni: कटनी। विजयराघवगढ़ के भाजपा विधायक एवं पूर्व मंत्री संजय सत्येन्द्र पाठक ने कहा है कि मध्य प्रदेश में यशस्वी मुख्यमंत्री मोहन यादव जी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार जन-जन की सुरक्षा करने के लिए सशक्त और सक्षम है। विपक्ष विशेष तौर पर कांग्रेस को इसे लेकर चिंता करने की कोई जरूरत नहीं। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति की सुरक्षा की जिम्मेदारी हमारी सरकार और प्रशासनिक तंत्र पुलिस तथा अन्य सुरक्षा तंत्र की है जो वह बखूबी निभा रहे हैं।

आधार कार्ड में पता बदलने पर यह बोले संजय पाठक

आप को बता दें कि दरअसल संजय पाठक ने यह बात आज मीडिया से बात करते हुए इसलिए कही है क्योंकि आधार कार्ड में पाठक के पता बदलने को लेकर कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने चिंता जताते हुए टिप्पणी की थी। पाठक (Sanjay Pathak MLA Katni) ने कहा कि मेरे आधार कार्ड में पता बदलने को लेकर जैसे ही जानकारी सामने आई, मैंने एक जागरुक नागरिक होने की वजह से साइबर क्राइम की शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने इस पूरे मामले की जांच करते हुए पता बदलने एवं इस षड्यंत्र में शामिल लोगों की जानकारी हासिल कर ली है। जल्द ही कानून के अनुसार कारवाई की जाएगी।

कहा, प्रदेश सरकार से लेकर केंद्र सरकार तक ने लिया संज्ञान

पाठक ने आगे कहा कि चूंकि मैं एक जिम्मेदार नागरिक और जनप्रतिनिधि हूं, इसलिए इस मामले में मैंने गंभीरता बरती। मेरे खिलाफ पूर्व में भी ऐसे षड्यंत्र किए जा चुके हैं लिहाजा आधार कार्ड में पता बदलने के बारे में मैंने अपनी सरकार, अपनी पार्टी और अपने प्रशासन को अवगत कराया ताकि मेरे साथ घटी इस घटना के बाद कोई इसका गलत उपयोग न करने पाए। साथ ही किसी और के साथ ऐसा न हो। मामले के संज्ञान में आते ही प्रदेश से लेकर केंद्र सरकार तक ने इस घटना पर संज्ञान लिया।

जनता की सुरक्षा सुनिश्चित करने की बात भी कही

संजय पाठक (Sanjay Pathak MLA Katni) ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मुझे अपनी जान का खतरा नहीं है और मैं अपनी तथा अपनी जनता की सुरक्षा के लिए स्वयं भी सक्षम हूं। कुछ वर्ष पूर्व मुझ पर अज्ञात तत्वों द्वारा नजर रखने की बात सामने आई थी जिससे भी मैंने सरकार को अवगत कराया था। यह नजर किन कारणों से रखी जा रही थी मुझे नहीं पता किंतु इसके राजनीतिक अथवा व्यवसायिक कारण हो सकते हैं। आधार कार्ड मामले में सरकार ने जिस गति से कार्रवाई की, उससे प्रदेश के हर आम व्यक्ति को निश्चिंत रहना चाहिए। गड़बड़ करने वालों तक सरकार के हाथ पहुंचने में देर नही लगेगी और उन्हें कड़े दंड से कोई नहीं बचा सकता।

यह भी पढ़ें:

MP में अपराधी बेखौफ, पूर्व मंत्री ने अपनी ही सरकार पर खड़े किए सवाल, कहा- सरकार शराब ठेकेदारों के आगे दंडवत

Ravan Village in MP: एमपी के इस गांव का नाम ही है ‘रावण’, विजयादशमी पर मनाते हैं शोक, होती है दशानन की स्पेशल पूजा

Bijasan Mata Mandir MP: पुलिसकर्मी चप्पल पहन कर रहे गर्भगृह परिसर में ड्यूटी, हिंदू धर्म के अपमान पर नाराज हुए साधु-संत

Tags :
Katni newsMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsMP Sanjay Pathaksanjay pathak mla katniएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article