मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Sarpanch Accused Corruption: विकास कार्यों में सरपंच कर रहे जमकर भ्रष्टाचार!, पंचायत भवन में बिखरीं शराब की बोतलें, सरपंच परिजन झाड़ते रौब

Sarpanch Accused Corruption: खजुराहो। शहर के पास मौजूद कर्री गांव में ग्रामीणों ने मौजूदा सरपंच की कार्यप्रणाली और ग्राम पंचायत में हो रहे विकास कार्यों पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए। ग्रामीणों का आरोप है कि लाखों रूपए के बने सार्वजनिक...
07:17 PM Sep 29, 2024 IST | Gaurav Mishra

Sarpanch Accused Corruption: खजुराहो। शहर के पास मौजूद कर्री गांव में ग्रामीणों ने मौजूदा सरपंच की कार्यप्रणाली और ग्राम पंचायत में हो रहे विकास कार्यों पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए। ग्रामीणों का आरोप है कि लाखों रूपए के बने सार्वजनिक शौचालय की बिल्डिंग में ताला पड़ा रहता है। साथ ही पुराने चबूतरों को लीप-पोतकर नया दिखाकर लाखों रुपए गबन करने का मामला भी है। ग्राम में हो रहे विकास कार्यों में गुणवत्ताहीन कार्य हो रहा है। ग्रामीणों ने कुछ वीडियो वायरल किए जिसमें पंचायत भवन में शराब के क्वार्टर जगह-जगह पड़े हैं। इसको लेकर जिला पंचायत सीईओ तपस्या सिंह परिहार ने जांच कराकर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। राजनगर सीईओ ने जांच टीम गठित करने की बात भी कही है।

विकास कार्यों में लीपपोती

स्थानीय रहवासी चतरेश चतुर्वेदी का कहना है कि स्कूल के पास सार्वजनिक शौचालय तो बना है। लगभग एक साल से ज्यादा हो गया है लेकिन बंद पड़े है। इसकी शिकायत पूर्व में जनपद में की थी और आरटीआई भी लगाई फिर भी अभी तक कोई समाधान नहीं हुआ। गांव के ही रहने वाले रामू सोनी का कहना है कि जो चबूतरा निर्माण किया गया। वह पहले से बना हुआ था, जिसके ऊपर थोड़ा सीमेंट लगाकर लीप-पोतकर नया दिखा दिया गया। अगर पैसा आया है तो नया चबूतरा बनना चाहिए था। पंचायत में यहां लीपा-पोती चल रहीं है।

पंचायत भवन में शराब की बोतलें

स्थानीय निवासी अखिलेश तिवारी का कहना है कि जो करारी ग्राम का पंचायत भवन है, उसके चारों तरफ गंदगी पड़ी रहती है। जगह-जगह शराब की बोतलें बिखरी पड़ी रहती हैं। गांव के स्टैंड पर भी गंदगी का अंबार लगा रहता है। इसकी वजह से स्कूली बच्चे और आने-जाने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता हैं। साथ ही स्टैंड पर बना शौचालय में भी बहुत गंदगी रहती हैं और बदबू आती है।

नहीं हो रही सुनवाई

गांव के कुछ अन्य ग्रामीणों का कहना हैं कि सरपंच महिला होने की वजह से उनके परिजन सरपंची का काम करते हैं। सरपंची का काम भाई और परिजन करते हैं और काफी अड़ियल रवैया दिखाते हैं। उनका भाई खुद को सरपंच बताता है और अपने सोशल अकाउंट पर भी सरपंच लिखकर रौब जताता है। राजनगर जनपद सीईओ राकेश शुक्ला का कहना है कि हमें शिकायत प्राप्त हुई है जिसकी हम जल्दी जांच करवाएंगे और जांच कमेटी भी गठित की जाएगी। साथ ही जो शौचालय की बात आपने बताई है, उसका कार्य प्रगतिशील हैं। इसलिए शायद वहां ताला पड़ा रहता है लेकिन जल्दी जांच टीम गठित करके गांव में हो रहे है विकास कार्यों की गुणवत्ता की जांच की जाएगी। जो भी दोषी होगा उस पर उचित कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें:

Sharab Bandi in MP: पंचायत ने लगाई जुआ, सट्टा और शराब पर पाबंदी, नियम तोड़ा तो लगेगा 5000 का जुर्माना

Best Village in India: MP के ये 3 गांव हैं देश के सबसे सुंदर ग्राम, जानिए किसमें क्या खास है?

Tags :
Chhatarpur Newscorruption charges on sarpanchCorruption in development worksGram Panchayat KarriKhajuraho newsliquor bottles found in panchayat bhawanMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsSarpanch Accused Corruptionएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article