मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Sarsee Island Resort: धरती पर स्वर्ग जैसा है सरसी आईलैंड रिसोर्ट, मुख्यमंत्री 14 दिसंबर को करेंगे उद्घाटन

Sarsee Island Resort: शहडोल ब्यौहारी में बाणसागर के बैकवॉटर में बने सरसी आईलैंड रिसोर्ट का सीएम मोहन यादव उद्घाटन करने पहुंच रहे हैं।
09:14 PM Dec 11, 2024 IST | MP First

Sarsee Island Resort: शहडोल। ब्यौहारी में बाणसागर के बैकवॉटर में बने सरसी आईलैंड रिसोर्ट का 14 दिसंबर को प्रदेश के मुखिया डॉक्टर मोहन यादव उद्घाटन करने पहुंच रहे हैं। सीएम का एक दिवसीय प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर प्रशासनिक तैयारियां शुरू हो गई हैं। कुछ माह पहले इसका उद्घाटन मुख्यमंत्री के द्वारा करना था लेकिन किसी कारण बस यह कार्यक्रम पूर्व में निरस्त हो गया। अब पुनः 14 दिसंबर को इसका उद्घाटन करने मुख्यमंत्री पहुंच रहे हैं। हालांकि, सरसी आईलैंड रिसोर्ट सैलानियों के लिए शुरू हो गया है और पर्यटक यहां पहुंचने भी लगे हैं।

दिल हो जाएगा गार्डन-गार्डन

सीएम सरसी आइलैंड रिसॉर्ट टूरिज्म बोर्ड शिव का उद्घाटन करेंगे। बाणसागर डैम के बैकवाटर पर निर्मित यह रिसॉर्ट प्रमुख पर्यटन स्थल बांधवगढ़ नेशनल पार्क और मैहर एवं शहडोल के समीप स्थित है। यहां पहुंचने वाले पर्यटकों के लिए यह एक अलग अनुभव होगा। इको सर्किट परियोजना के तहत विकसित यह स्थल क्षेत्रीय पर्यटन को बढ़ावा देने की दिशा में है। अधिकारियों के अनुसार सरसी आइलैंड रिसॉर्ट में पर्यटकों के लिए आधुनिक सुविधाओं का ध्यान रखा गया है। यहां तीन बोट क्लब बनाए गए हैं, जो वाटर स्पोर्ट्स के रोमांचक अनुभव का अवसर देंगे। पर्यटकों के ठहरने के लिए 10 हट्स तैयार की गई हैं। यहां से प्राकृतिक सुंदरता का आनंद लिया जा सकता है।

आकर्षक इको रेस्टोरेंट की व्यवस्था की गई है

इसके साथ ही कॉर्पोरेट के लिए प्रकृति के बीच 1 एक आधुनिक कॉन्फ्रेंस रूम भी उपलब्ध होगा। पर्यटकों की सेहत और मनोरंजन का भी ध्यान रखते हुए रिसॉर्ट में जिम, लाइब्रेरी और बच्चों के लिए प्ले एरिया बनाए गए हैं। पर्यटकों को आने के लिए बोर्ड का इस्तेमाल करना होगा। बुकिंग करने के साथ उन्हें वोट भी बुक करनी पड़ेगी जो रिसोर्ट तक ले जाएगी और लाकर छोड़ेगी। यहां पर्यटन को लुभाने के लिए खुद से खाना बनाने के लिए किचन सेट भी निर्माण किया गया है। रिसोर्ट के अंदर ही हरी सब्जियां लगवाई गई हैं, जिसका पर्यटक आनंद ले सकेंगे। रिसोर्ट के अंदर ही एक हेलीपैड भी मौजूद है, जहां सीएम का उड़न खटोला उतरेगा।

यह भी पढ़ें:

MP Electricity Bill: बिजली विभाग नहीं वसूल पा रहा रसूखदारों से बिल, 15 हजार करोड़ का बकाया

MP Cabinet Decisions: मोहन कैबिनेट बिजली कंपनी को 6 हजार करोड़ रुपए देगी, यहां जानिए सभी बड़े फैसले

Tags :
Backwaters of BansagarByahari NewsCM Mohan yadavMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsPolitics newsSarsee Island ResortSarsi Island ResortShahdol NewsTourist PlacesTourists in the Resortएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article