Satna IT Raid: सतना में एक साथ इनकम टैक्स का कई संस्थानों पर छापा, बाराती बन पहुंचे थे अधिकारी

​​Satna IT Raid सतना: मध्य प्रदेश के सतना में व्यापारियों के बीच उस वक्त हड़कंप मच गया, जब इनकम टैक्स की कई गाड़ियों का काफिला शहर के पांच बड़े कारोबारियों के घर एवं व्यावसायिक ठिकानों में पहुंचा। सभी कारोबारी शहर...
satna it raid  सतना में एक साथ इनकम टैक्स का कई संस्थानों पर छापा  बाराती बन पहुंचे थे अधिकारी

Satna IT Raid सतना: मध्य प्रदेश के सतना में व्यापारियों के बीच उस वक्त हड़कंप मच गया, जब इनकम टैक्स की कई गाड़ियों का काफिला शहर के पांच बड़े कारोबारियों के घर एवं व्यावसायिक ठिकानों में पहुंचा। सभी कारोबारी शहर के नामचीन व्यापारियों में गिने जाते हैं और इनके ठिकानों पर कर्रवाई जारी है। कार्रवाई के बाद एक बड़ा खुलासा भी हो सकता है। जानकारी के अनुसार, शहर में इनकन टैक्स की छापेमार कार्रवाई में कई अहम दस्तावेज मिले हैं। आखिर क्या है पूरा मामला, और किन कारोबारियों के घर एवं व्यावसायिक ठिकानों पर रेड पड़ी है आइए विस्तार से जानते हैं।

सतना में इनकम टैक्स का कई संस्थानों पर छापा

शहर के टिंबर और लोहा कारोबार से जुड़े रामा ग्रुप के ठिकानों सहित नरेश गोयल, सुनील सेनानी, अतुल मेहरोत्रा एवं हुंडी कारोबारी सीताराम अग्रवाल रामू के घर एवं व्यावसायिक ठिकानों पर इनकम टैक्स की छापेमार कार्रवाई की गई। IT की टीम जिन गाड़ियों से कारोबारियों के यहां पहुंची, उन सभी गाड़ियों में शादी के स्टीकर लगे हुए थे, जिस अंदाज में तड़के साढ़े छह बजे बराती बनकर IT की टीम ने दबिश (Satna IT Raid) दी, इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि शहर में बड़ी कार्रवाई हुई है।

एक साथ पांच ठिकानों पर कार्रवाई से सतना में हड़कंप

जानकारी के अनुसार, छापेमारी करने पहुंची टीम में आयकर विभाग सतना के अलावा भोपाल और जबलपुर के अधिकारी एवं कर्मचारी शामिल हैं। आयकर टीम जब गौशाला चौक के सीताराम अग्रवाल रामू, अतुल मेहरोत्रा के आवास पहुंची तो घर का दरवाजा नहीं खुलने पर टीम सीढ़ी लगाकर घर के अंदर घुसी। आईटी की छापामार कार्रवाई में आय व्यय के महत्वपूर्ण दस्तावेजों की जांच की जा रही है। कार्रवाई में पांचों का​रोबारियों के यहां से अरबों रुपए की कर चोरी ( Tax Evasion in Satna) की खबर है, जिसकी सतना के अलावा जबलपुर, रायपुर के आलावा दिल्ली में कार्रवाई जारी है।

Satna IT Raid

बाराती बनकर पहुंची टीम

सतना जिले में आज (मंगलवार, 4 मार्च) सुबह का इनकम टैक्स की टीम (Business Houses in Satna) ने पांच ठिकानों पर दबिश दी। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की टीम बाराती बन कर दबिश देने पहुंची थी। टीम की गाड़ियों में बरात के स्टीकर लगे हुए थे। गाड़ियों से टीम उतर कर अलग-अलग ठिकानों तक कार्रवाई करने पहुंची। अभी यह पता नहीं चल पाया है कि कितने की टैक्स चोरी हुई है।

(सतना से पुष्पेंद्र कुशवाहा की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें: जातिगत जनगणना देश को बांटने का विषय, अमीरी और गरीबी की जनगणना होनी चाहिए- बागेश्वर बाबा

ये भी पढ़ें: Gwalior Theft News: जब चोरी करने के लिए कुछ नहीं मिला तब सिगरेट ही चुरा कर ले गए चोर, घटना CCTV में कैद 

Tags :

.