मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Saurabh Sharma ED Raid: RTO आरक्षक सौरभ शर्मा के घर पर अब ईडी ने मारा छापा, सौ से ज्यादा अफसरों की टीम पहुंची

परिवहन विभाग के आरक्षक रहे सौरभ शर्मा अब चौतरफा घिर गए हैं। कोर्ट से अग्रिम जमानत खारिज होने के बाद आज ईडी ने सौरभ के घर और ठिकानों पर शिकंजा कसा है।
06:55 PM Dec 27, 2024 IST | Saraswati Chandra

Saurabh Sharma ED Raid: भोपाल। परिवहन विभाग के आरक्षक रहे सौरभ शर्मा अब चौतरफा घिर गए हैं। कोर्ट से अग्रिम जमानत खारिज होने के बाद आज ईडी ने सौरभ के घर और ठिकानों पर शिकंजा कसा है। लोकायुक्त पुलिस संगठन के छापे और आयकर विभाग की कार्यवाही के बाद अब प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के सौ से ज्यादा अफसरों ने शुक्रवार की आरटीओ के पूर्व कॉन्स्टेबल सौरभ शर्मा के भोपाल, ग्वालियर और जबलपुर के सात ठिकानों पर एक साथ छापा मारा है। ईडी के छापे में परिवहन विभाग के साथ ही सौरभ शर्मा के कारोबार से जुड़े अहम दस्तावेज मिलने की खबर सामने आ रही है।

ईडी की टीम के साथ थे सीआरपीएफ के जवान

भोपाल की अरेरा कॉलोनी स्थित सौरभ शर्मा के घर और दफ्तर में सुबह ईडी की टीम पहुंची। ईडी की टीम के साथ केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के सशस्त्र जवान मौजूद थे। दोनों ही स्थानों पर अलग-अलग टीम दो- दो गाड़ियों में पहुंची। दोनों ही टीम ने सुबह से ही सर्चिंग शुरू कर दी। सर्चिंग के दौरान घर में रखे सभी दस्तावेजों को खंगाला गया। सौरभ के जयपुरिया स्कूल पर भी छापे (Saurabh Sharma ED Raid) की कार्यवाही चल रही है।

मेटल डिटेक्टर लेकर पहुंची ईडी की टीम

प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम ने भोपाल के जयपुरिया स्कूल के दफ्तर पर रेड मारी और साथ में मेटल डिटेक्टर से तलाशी ली। आपको बता दें कि सौरभ के घर से टाइल्स के नीचे सोने और चांदी के बिस्किट मिले थे। इसके बाद अधिकारियों को शक है कि सौरव के परिवार ने अपने घर के नीचे अभी और सोने और चांदी दबा रखा है।

ग्वालियर में पैतृक घर और रिश्तेदारों के घर पर भी मारे छापे

ईडी ने सौरभ शर्मा के ग्वालियर में विनय नगर के पैतृक घर पर भी छापा मारा। यहां पर सौरभ की पत्नी एक पब का संचालन भी करती है। लोकायुक्त पुलिस ने इस घर पर छापा (Saurabh Sharma ED Raid) नहीं डाला था। सौरभ के एक रिश्तेदार के जबलपुर स्थित घर पर भी छापा जारी है। यहां पर सौरभ शर्मा के रिश्तेदार रोहित तिवारी के शास्त्री नगर स्थित घर पर छापा डाला गया। रोहित तिवारी यश बिल्डर के नाम से कारोबार करता है।

यह भी पढ़ें:

ED Raid Jabalpur: आरटीओ के करोड़पति कांस्टेबल के रिश्तेदार रोहित तिवारी के घर ईडी की छापेमारी, हुए बड़े खुलासे

Gwalior ED Raid: RTO के करोड़पति पूर्व कॉन्स्टेबल सौरभ शर्मा के ठिकानों पर ED और इनकम टैक्स की रेड, मिले कई अहम दस्तावेज!

Indore Lokayukta Raid: इंदौर-धार में लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई, धनकुबेर के ठिकानों पर रेड

Tags :
ED Raid BhopalED Raid NewsMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsrto saurabh sharmasaurabh sharma ED Raidएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article