मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Savitri Thakur Interview: केंद्रीय राज्य मंत्री बनने के बाद सावित्री ठाकुर ने कह दी इतनी बड़ी बात, जानकर हो जाएंगे हैरान

Savitri Thakur Interview धार : मोदी सरकार 3.0में राज्य मंत्री बनीं आदिवासी समाज से आने वाली सावित्री ठाकुर दो दिवसीय दौरे पर धाम पहुंचीं। धार पहुंचने पर सावित्री ठाकुर से एमपी फर्स्ट संवाददाता आनंद अग्निहोत्री ने खास बात में...
04:11 PM Jun 16, 2024 IST | Amit Jha

Savitri Thakur Interview धार : मोदी सरकार 3.0में राज्य मंत्री बनीं आदिवासी समाज से आने वाली सावित्री ठाकुर दो दिवसीय दौरे पर धाम पहुंचीं। धार पहुंचने पर सावित्री ठाकुर से एमपी फर्स्ट संवाददाता आनंद अग्निहोत्री ने खास बात में कहा, "भारतीय जनता पार्टी की सरकार लगातार विकास के राह पर चल रही है और लोकसभा क्षेत्र के विकास में भी कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। सरकार की सभी योजनाओं का 100 फीसदी क्रियान्वयन हो इसको लेकर लगातार मॉनिटरिंग की जाएगी। कभी नहीं सोचा था भारत सरकार में मंत्री बनूंगी।"

100 दिन के एजेंडे पर कार्य जारी

धार लोकसभा सीट से नवनिर्वाचित सांसद एवं महिला एवं बाल विकास विभाग की नवागत केंद्रीय राज्यमंत्री सावित्री ठाकुर ने कहा, "धार के लिए जो हमने कहा है वह करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जो योजना है, उसे लागू करने के लिए 100 प्रतिशत प्रयास किया जाएगा। 100 दिन के एजेंडे को लेकर मुझे दायित्व मिला है, जो प्लान दिया है उसे हम तय समय सीमा में पूरा करेंगे।

 

आंगनबाड़ी केंद्र सुचारू रूप से चलाने के लिए विशेष रणनीति

सावित्री ठाकुर ने कहा कि अभी देशभर में जो आंगनबाड़ी है केंद्र हैं, वह अच्छे से चल सके, ऐसा कार्य करेंगे। 18,000 बच्चे कुपोषित हुए हैं। ऐसे में हमारा धार जिला कुपोषण मुक्त हो जाए यह बड़ी जिम्मेदारी है।  उन्होंने कहा कि महिला बाल विकास विभाग में बहुत सारी ऐसी चीजें हैं, जिस पर मैं प्लान बनाकर कार्य कर रही हूं। कार्यकर्ताओं के बीच में मैं जा रही हूं। बहुत जल्द में अधिकारियों के साथ बैठक करने वाली हूं।

आदिवासी महिलाओं को लेकर सावित्री ठाकुर ने क्या कहा?

धार जिले में जीत हासिल करने पर उन्होंने कहा, "जब से मैंने जीत हासिल की है, तब से लगातार कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर रही हूं। यह जीत भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं की जीत है। जनता ने मुझ पर भरोसा किया और मैं जीत गई।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आदिवासी महिला को नेतृत्व करने का अवसर दिया है। मैं पूरे भारत की महिलाओं के लिए एक वरदान के रूप में साबित हो रही हूं। "

'आदिवासी SC-ST पर प्रधानमंत्री का विशेष ध्यान'

नवनिर्वाचित सांसद ने कहा, "जब मैं 2014 में सांसद थी, तब मैं पीएम नरेंद्र मोदी से मिलाने के लिए खिलाड़ियों को ले गई थी, उनमें एससी, एसटी के खिलाड़ी थे। तब प्रधानमंत्री ने कहा था कि इन लोगों को आगे लाना है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आदिवासी, एससी-एसटी के लोगों पर ज्यादा ध्यान देते हैं। इन्हें आगे लाने के लिए ऐसी बहुत सारी योजनाएं हैं जो आज गरीब व्यक्ति जीवन में नहीं सोच सकता।"

'कभी नहीं सोचा था मंत्री बनूंगी'

वहीं, इस दौरान सावित्री ठाकुर कहा, "मैं पक्के मकान में रह सकता हूं। लेकिन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फैसला लिया है कि हर गांव में लोगों को पक्का मकान मिल सके। इसके लिए देशभर में 3 करोड़ मकान बनाए जा रहे हैं।  मैंने कभी जीवन में नहीं सोचा था कि मैं भारत सरकार में मंत्री बनूंगी।"

ये भी पढ़ें: Six Months of Mohan Government: मोहन यादव ने 6 महीने पूरे होने पर गिनाए सरकार के काम, जानिए क्या-क्या कहा?

ये भी पढ़ें: Raisen Liquor Factory : शराब फैक्ट्री बालश्रम मामले में सीएम का बड़ा एक्शन, 4 अधिकारी निलंबित

Tags :
Dhar Newsmodi Government 100 days agendaMP Latest NewsSavitri Thakur InterviewSavitri Thakur Visit Dharकेंद्रीय राज्य मंत्री सावित्री ठाकुरधार दौरे पर सावित्री ठाकुरधार न्यूजमध्य प्रदेश न्यूज़

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article