MPPSC में बड़ा घोटाला! इंटरव्यू में धांधली का आरोप, दिग्विजय सिंह ने CM मोहन यादव से की न्यायिक आयोग गठित कर जांच कराने की मांग

Scam In MPPSC Examinations भोपाल: मध्य प्रदेश  में व्यापम घोटाले से सभी परिचित हैं और इस बार MPPSC में साक्षात्कार में गड़बड़ियों के आरोप लग रहे हैं। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस से राज्यसभा सदस्य दिग्विजय सिंह ने मध्य...
mppsc में बड़ा घोटाला  इंटरव्यू में धांधली का आरोप  दिग्विजय सिंह ने cm मोहन यादव से की न्यायिक आयोग गठित कर जांच कराने की मांग

Scam In MPPSC Examinations भोपाल: मध्य प्रदेश  में व्यापम घोटाले से सभी परिचित हैं और इस बार MPPSC में साक्षात्कार में गड़बड़ियों के आरोप लग रहे हैं। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस से राज्यसभा सदस्य दिग्विजय सिंह ने मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (Madhya Pradesh Public Service Commission) द्वारा आयोजित परीक्षाओं में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को पत्र लिखा है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने इस मामले में सीएम से न्यायिक जांच कराने की मांग की है।

MPPSC में बड़ा घोटाला!

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने सीएम मोहन यादव को लिखे पत्र में कहा है, "आयोग द्वारा साक्षात्कार में मनमाने तरीके से अंक दिए जा रहे हैं। राजनेता, अफसर और ऊंचे पद के परिचितों को ज्यादा अंक दिए जा रहे हैं, जबकि मेरिट में आए छात्रों को इंटरव्यू में कम अंक दिए जा रहे हैं। इसकी जांच न्यायिक आयोग गठित कर कार्यरत हाईकोर्ट न्यायाधीश से कराई जाए। क्योंकि, इससे प्रतिभाशाली अभ्यर्थियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ (Scam In MPPSC Examinations) किया जा रहा है।"

Scam In MPPSC Examinations

टॉप करने वाले अभ्यर्थियों को साक्षात्कार में कम अंक

दिग्विजय सिंह ने आरोप लगाया है कि आयोग द्वारा मुख्य परीक्षा में टॉप करने वाले अभ्यर्थियों को साक्षात्कार में कम अंक दिए जा रहे हैं, जबकि राजनेताओं और अफसरों के बच्चों और परिचितों को अधिक अंक देकर उच्च पदों पर नियुक्त किया जा रहा है। यह घोटाला न केवल प्रतिभाशाली अभ्यर्थियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहा है, बल्कि यह मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग की प्रतिष्ठा को भी धूमिल कर रहा है। उन्होंने कहा है कि यदि जांच में गड़बड़ी पाई जाती है, तो परीक्षा को निरस्त कर फिर से आयोजित किया जाना चाहिए। इस मामले में पूर्व सीएम ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से हस्तक्षेप करने और इस मामले की जांच कराने की मांग की है।

(भोपाल से सरस्वती चंद्र की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें: Khajuraho News: कर्नाटक में पन्ना के 26 आदिवासी मजदूरों को 46 दिन तक कराया काम, बिना मजदूरी दिए ठेकेदार फरार

ये भी पढ़ें: Vidisha News: विधानसभा नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने भाजपा और शिवराज को घूरते हुए लगाए गंभीर आरोप

Tags :

.