Betul News: बैतूल में उगा 12 फीट का सोयाबीन का पौधा, वैज्ञानिक देख रह गए हैरान
Betul News: बैतूल। मध्यप्रदेश में खरीफ फसल सोयाबीन की सैकड़ों किस्म है। किसान किस्मों के बीज को अपने खेतों में बोता है। सोयाबीन की बोनी के बाद तीन महीनों में पौधे की ऊंचाई अधिकतम तीन फीट होती है। लेकिन 12-15 फिट ऊंचाई वाला सोयाबीन का पौधा हो जाए और उसमे भरपूर फल भी लगे, तो किसानो के साथ साथ कृषि वैज्ञानिकों के लिए हैरान करने वाली बात होगी, ऐसा ही एक सोयाबीन का पौधा सुर्खियों में है।
सोयाबीन का 15 फिट ऊंचाई वाला पौधा
बैतूल जिला मुख्यालय के समीप नगर बैतूल बाजार के किसान आशीष वर्मा बिट्टू (Betul) ने 15 फिट ऊंचाई वाला सोयाबीन का पौधा लगाया है। जोकि इन दिनों कौतूहल बना है। जो इस पौधे को देखता है। तो आश्चर्य चकित हो जाता है। आशीष वर्मा ने बताया खेतों में सोयाबीन की बुआई से पहले उन्होंने सोयाबीन के दाने अंकुरण क्षमता देखने के लिए एक जगह (Betul) डाले थे, जो अंकुरित होकर धीरे धीरे पौधा बड़ा हो गया और बढ़ते ही गया है। पौधा बढ़कर 12 फिट का हो गया, जिसके बाद पौधे से विशेष देख रेख कर रहे है, इसमें फल लगाकर पकने तक करीब पांच माह (Betul) का समय लग जाता है।
बैतूल बाजार के कृषि विज्ञान केंद्र में बात
इस संबंध में हमने बैतूल बाजार के कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक डॉ विजय वर्मा से जानकारी ली, तो वे हैरान हो गए, कि किसी सोयाबीन के पौधे के इतनी ऊंचाई कैसे हो सकती है, पौधे में फल भी लगते है, उन्होंने अपने रिसर्च सेंटर जवाहर लाल कृषि अनुसंधान केंद्र और रिसर्च सेंटर इंदौर के वैज्ञानिकों से चर्चा की तो वो आश्चर्य चकित रह गए, इतना बड़ा सोयाबीन का पौधा अभी तक नही हुआ, ये रिसर्च करने योग्य है, विजय वर्मा ने बताया की जब इस पौधे में फल्लियां लगेंगी तब उसका बीज तैयार कर अनुसंधान के लिए भेजा जाएगा और उसके बाद सब ठीक रहा तो ये सोयाबीन की किस्म किसानों के लिए आगामी समय में लाभदायक हो सकती है।
यह भी पढ़े: रूस के दागिस्तान प्रांत में में चर्च और यहूदी प्रार्थना स्थल पर आतंकी हमला, 16 की मौत
यह भी पढ़े: कृषि मंत्री का पद संभालते ही मामा शिवराज से जागी आस, केला किसानों ने लगाई ये गुहार