Action On Naxalism : बालाघाट में नक्सलवाद पर सुरक्षाबलों का कड़ा प्रहार, 14 लाख का ईनामी नक्सली सोहन ढ़ेर

Action On Naxalism Balaghat : बालाघाट। मध्यप्रदेश के बालाघाट जिले में नक्सलवाद के खिलाफ सुरक्षा बलों ने एक बार फिर बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। सुरक्षाबलों ने कोठियाटोला के जंगलों में नक्सली सोहन को ढेर किया है, जिस पर...
action on naxalism   बालाघाट में नक्सलवाद पर सुरक्षाबलों का कड़ा प्रहार  14 लाख का ईनामी नक्सली सोहन ढ़ेर

Action On Naxalism Balaghat : बालाघाट। मध्यप्रदेश के बालाघाट जिले में नक्सलवाद के खिलाफ सुरक्षा बलों ने एक बार फिर बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। सुरक्षाबलों ने कोठियाटोला के जंगलों में नक्सली सोहन को ढेर किया है, जिस पर 14 लाख रुपए का इनाम था। बालाघाट में नक्सलवाद पर लगातार कार्रवाई से नक्सलवादियों में हड़कंप मचा हुआ है।

नक्सली और सुरक्षाबलों की हुई मुठभेड़

मध्यप्रदेश के नक्सलवाद प्रभावित बालाघाट जिले में सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी हाथ लगी। सोमवार सुबह सुरक्षा बल और हाकफोर्स के जवान गश्त कर रहे थे। इस बीच हट्टा थाना इलाके में करियादण्ड गांव के पास कोठियाटोला के पास नक्सलियों ने सुरक्षा बलों पर हमले की कोशिश की। इसके बाद नक्सली और सुरक्षाबलों में मुठभेड़ हुई।

14 लाख का इनामी नक्सली ढ़ेर

सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में एक नक्सली को मार गिराया। मारा गया नक्सली केबी डिवीजन में एसीएम उकास उर्फ सोहन बीजापुर बस्तर का रहने वाला बताया गया है। इस पर 14 लाख रुपए का ईनाम घोषित था। इसके अलावा कई नक्सली मुठभेड़ में घायल भी हुए। मुठभेड़ के बाद पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ के निर्देशन में हॉक फोर्स ने सर्च ऑपरेशन भी चलाया।

बालाघाट जिले में जारी किया अलर्ट

पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ ने बताया कि सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी। इस एक्सचेंज ऑफ फायर में 14 लाख के इनामी नक्सली को सुरक्षाबलों के जवानों ने ढेर कर दिया। घटना के बाद जिले में अलर्ट जारी किया गया है।(Action On Naxalism Balaghat)

यह भी पढ़ें : Gwalior News: नर्स के साथ साथी कर्मचारी ने दो साल तक किया शारीरिक शोषण, मामला दर्ज होते ही आरोपी फरार

यह भी पढ़ें : Jabalpur News: छात्रा की हत्या कर भागे आरोपी की मौत खुद बनीं रहस्य

Tags :

.