मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Sehore City News: वेयर हाउस में चल रही धांधली, मूंग में मिट्टी मिलाने का वीडियो वायरल

वीडियो देख कर आप चौंक जाएंगे। यहां सभी नियमों को ताक पर रख शासन के द्वारा खरीदे गई उपज में मिट्टी मिलाई जा रही है।
06:05 PM Oct 30, 2024 IST | MP First

Sehore City News: सीहोर। सीहोर जिले में भैरुंदा के एक वेयर हाउस में धांधली करने का वीडियो सामने आया है। वीडियो में वेयर हाउस में रखी उपज में मिट्टी मिलाने के कृत्य दिखाई दे रहा है। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि किस प्रकार बिना डर या झिझक के किसानों की उपज में मिट्टी मिला कर उन्हें ठगा जा रहा है। आपको बता दें कि वेयर हाउस की चाबी प्रशासन के अंडर में ही रहती है, ऐसे में किसी अंदर के आदमी की मिलीभगत से ही सारा खेल होने की भी आशंकाएं हैं।

प्रशासन वेयर हाउस मालिकों को देता है किराया

यह पूरा मामला सीहोर जिले के भैरुंदा तहसील के समीप ग्राम लाड़कुई के मालवीय वेयर हाउस का है। वीडियो देख कर आप चौंक जाएंगे। यहां सभी नियमों को ताक पर रख शासन के द्वारा खरीदे गई उपज में मिट्टी मिलाई जा रही है। उल्लेखनीय है कि शासन द्वारा किसानों की उपज को खरीदकर एक सुरक्षित स्थान पर माल को रखने के लिए वेयर हाउस केंद्र बनाए जाते हैं। प्रशासन इन वेयर हाउस संचालकों को किराए भी अदा करता है, परंतु शासन की सम्पत्ति के साथ वेयर हाउस संचालक द्वारा मात्र अपने निजी फायदे के चलते पैक बोरियों को खोलकर उसमें मिट्टी मिलाई गई, जिसका वीडियो (Sehore City News Video) सामने आया है।

कलेक्टर ने कहा, दोषी के खिलाफ की जाएगी कार्यवाही

हालांकि यह वीडियो कब का है, इसकी हम पुष्टि नही करते हैं परंतु जिस निडरता के साथ यह करतूत की जा रही है, उसे देखकर तो ऐसा लगता है कि वेयर हाउसिंग कारपोरेशन के कर्मचारी भी इनके साथ मिले हुए हैं, क्योंकि मूंग तुलाई के बाद वेयर हाउस की चाबी प्रशासन के अंडर में रहती है। इस पूरे मामले में सीहोर कलेक्टर प्रवीण सिंह ने कहा कि वेयर हाउस में मूंग में मिट्टी मिलाने का मामला मेरे संज्ञान में आया है। इस घटना की जांच-पड़ताल कराई जा रही है। इसमें जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें:

MP Government Job Vacancy:दिवाली से पहले मध्य प्रदेश के युवाओं के लिए खुशखबरी, इस विभाग में 4300 पदों पर बम्पर भर्ती

MP Congress New List: कांग्रेस की नई टीम में दिग्विजय और कमलनाथ की एंट्री, डैमेज कंट्रोल में जुटी पार्टी

MP Bajrang Dal Poster: भोपाल में बजरंग दल के पोस्टर पर बवाल, गरीबों के लिए खुशी का दीप या धार्मिक रंग?

Tags :
Madhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsSehore city newssehore local newsSehore Newssehore ware house newsएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article