मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Sehore Crime News: युवक को एक दूसरे समुदाय के युवक ने धोखे से मारा चाकू, आरोपी की तलाश में पुलिस

Sehore Crime News: सीहोर। जिले के थाना श्यामपुर के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत दोराहा का जाह में छुरा से हमले की एक घटना सामने आई है। एक अल्पसंख्यक समुदाय के युवक ने हिंदू लड़के को निशाना बनाया। युवक पर...
07:09 PM Mar 13, 2025 IST | Pushpendra

Sehore Crime News: सीहोर। जिले के थाना श्यामपुर के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत दोराहा का जाह में छुरा से हमले की एक घटना सामने आई है। एक अल्पसंख्यक समुदाय के युवक ने हिंदू लड़के को निशाना बनाया। युवक पर चाकू से हमला किया गया, जिसमें वह घायल हो गया।

युवक पर चाकू से हमला

युवक राजदीप देशबाली मोहल्ला बड़ा बाजार दोराहा का है। वहीं, आरोपी आरिफ युवक भी दोराहा निवासी है। आरिफ युवक राजदीप को अपनी मोटरसाइकिल पर बैठाकर सुनसान जगह पर ले गया। इसके बाद उसने धोखे से राजदीप पर चाकू से हमला कर दिया। इससे राजदीप बुरी तरह घायल हो गया। उसके शरीर से खून बहने लगा।

घायल छोड़कर भागा आरोपी

आरोपी आरिफ हमला करके राजदीप को घायल अवस्था में वहीं छोड़कर फरार हो गया। इसके बाद (Sehore Crime News) जैसे-तैसे युवक दोराहा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचा। यहां पर युवक का इलाज किया गया। फिलहाल, मामले में श्यामपुर थाना पुलिस जांच कर रही है।

(सीहोर से चंदर सिंह बागवान की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें:

Holika Dahan 2025: होलिका दहन आज, रहेगा भद्रा का साया, जानें शुभ समय

Agar Malwa Holi: होली पर मिलती हैं शक्कर से बनी मालाएं और गहने, 100 सालों से चली आ रही यह परंपरा

Tags :
Crime NewsLatest NewsMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsSehore Crime NewsSehore Newstoday newsTop NewsTrending NewsViral PostYoung man attacked with knifeएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article