Sehore News: रेलवे ने दो घायल शावकों को ले जाने के लिए भेजी विशेष ट्रेन, मुख्यमंत्री के निर्देश पर लिया गया फैसला
Sehore News: मध्य प्रदेश के सीहोर जिले में बुधनी के पास मिडघाट सेक्शन से दो घायल बाघ शावकों को ले जाने के लिए भोपाल से एक विशेष सिंगल-कोच एसी ट्रेन चलाई गई। पश्चिम मध्य रेलवे ने मंगलवार को यह ट्रेन चलाई। इसके पीछे उद्देश्य यही था कि भोपाल से 70 किलोमीटर दूर स्थित मिडघाट के वन क्षेत्र में ट्रेन की चपेट में आने से घायल हुए दो बाघ शावकों को बचाया जा सके। इनमें से एक शावक जो लगभग नौ महीने का था, रेलवे ट्रैक के पास घायल अवस्था में मर गया था, जबकि दो अन्य रेल लाइन के पास एक नाले में फंसे मिले थे।
अधिकारी ने बताया कि सोमवार को बचाव अभियान में बाधा आई थी। तब शावकों की मां मौके पर पहुंची और किसी को भी उनके पास जाने से रोक दिया। अंधेरे के कारण अभियान रोक दिया गया और मंगलवार सुबह फिर से शुरू किया गया। पशु चिकित्सकों और सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के अधिकारियों की टीम ने दोनों मादा शावकों को सफलतापूर्वक बचाया।
मध्य प्रदेश सरकार की तत्परता व संवेदनशीलता से रेलवे ट्रेक पर घायल हुए बाघिन के दो शावकों को समय पर उपचार मिलना प्रशंसनीय है।
सीहोर के बुधनी में मिडघाट रेलवे ट्रेक पर हुई दुर्घटना में मध्यप्रदेश सरकार और @RailMinIndia ने समन्वय के साथ बेहद कम समय में एक डिब्बे की स्पेशल ट्रेन की… pic.twitter.com/bFYYFFXfE2— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) July 16, 2024
मुख्यमंत्री मोहन यादव के निर्देश पर चलाई गई विशेष ट्रेन
मुख्यमंत्री मोहन यादव के निर्देश पर रवाना की गई विशेष ट्रेन ने गंभीर रूप से घायल शावकों को राज्य की राजधानी भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पहुंचाया गया। जहां से उन्हें इलाज के लिए वन विहार राष्ट्रीय उद्यान ले जाया गया।
बचाए गए दोनों शावकों के पिछले पैर फिलहाल बेहोशी की दवा के प्रभाव के कारण काम नहीं कर रहे हैं। अधिकारी ने बताया कि दवा का असर कम होने के बाद बुधवार को उनकी आगे की जांच और इलाज किया जाएगा।
सीहोर के बुधनी के पास मिडघाट सेक्शन से घायल बाघ शावकों को बचाने के लिए भोपाल से एक विशेष सिंगल-कोच एसी ट्रेन तैनात की गई थी। इससे पहले घटना के बाद मौके पर पहुंचे वन्यजीव चिकित्सकों ने पाया कि घायल शावकों का इलाज वहां संभव नहीं है और उन्हें भोपाल के वन्यजीव अस्पताल में स्थानांतरित किया जाना चाहिए।
पश्चिम मध्य रेलवे ने मदद का हाथ बढ़ाया
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए सीहोर कलेक्टर प्रवीण सिंह ने भोपाल में पश्चिम मध्य रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों से मदद मांगी थी। इसके बाद पश्चिम मध्य रेलवे ने मंगलवार सुबह मिडघाट के लिए एक विशेष सिंगल-कोच एसी ट्रेन भेजने का फैसला किया। वन विभाग ने एक बयान में कहा कि दोनों घायल शावकों को विशेष ट्रेन से भोपाल लाया गया और वन विहार के वन्यजीव अस्पताल में भर्ती कराया गया।
यह भी पढ़ें:
Digvijay Singh News: दिग्विजय सिंह लोकसभा चुनाव 2024 में अनियमितताओं को लेकर कोर्ट पहुंचे