मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

उत्तराखंड में Uniform Civil Code लागू होने पर ये क्या बोल गए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद?

Salman Khurshid big statement on UCC  इंदौर: मध्य प्रदेश के महू में जय बापू, जय भीम, जय संविधान को लेकर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद भी...
05:38 PM Jan 27, 2025 IST | Amit Jha

Salman Khurshid big statement on UCC  इंदौर: मध्य प्रदेश के महू में जय बापू, जय भीम, जय संविधान को लेकर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद भी इंदौर पहुंचे। सलमान खुर्शीद ने उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता लागू होने पर बड़ा बयान दिया है। इसके साथ ही उन्होंने बाबा साहब भीम अंबेडकर को लेकर कहा कि जिस तरह से बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के साथ हो रहा है उस पर हम सभी की चिंता है।

उत्तराखंड में UCC लागू होने पर ये क्या बोल गए सलमान खुर्शीद?

उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता लागू होने पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद (Salman Khurshid big statement on UCC) का कहना है, "मेरा भी छोटा सा घर उत्तराखंड में है। यूसीसी मुझ पर यह लागू होता है कि नहीं है। उत्तराखंड के जितने निवासी है, जितने वह कोई भी हो उन पर सब पर लागू होता है। अब उत्तराखंड का आदमी तो देश भर में रहता है। वह पीछे-पीछे कहां तक जाएगा यह किस तरह से सोच कर लागू किया गया है। आने वाले दिनों में देखा जाएगा और यदि कोर्ट में भी जाने की आवश्यकता होगी तो वहां भी हम जाएंगे।

महू में कांग्रेस की महारैली में सलमान खुर्शीद

सलमान खुर्शीद ने कहा, "हमारा संविधान बाबा साहब भीमराव आंबेडकर का संविधान है। इसके पीछे उनका बहुत बड़ा योगदान है। यदि बाबा साहब आंबेडकर को हम योगदान नहीं देंगे तो हम संविधान को क्या समझेंगे। राहुल जी ने संविधान की सुरक्षा को लेकर जो विशेष आंदोलन चलाया है, उसी के चलते आज हम आए हुए हैं।"

बीजेपी पर तंज

वहीं, इस दौरान सलमान खुर्शीद ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा, "बीजेपी के द्वारा जिस तरह से इवेंट (Salman Khurshid  on BJP) की बात कही जा रही है बता दें कि हम इवेंट नहीं करते हैं। इसी बात नहीं करनी चाहिए। जब भी कोई एक विशेष दिन होता है, विशेष समय होता है हम एकत्रित होते हैं।"

इंडिया गठबंधन को लेकर सलमान खुर्शीद ने क्या कहा?

इसके अलावा इंडिया गठबंधन को लेकर सलमान खुर्शीद ने कहा, "हम चाहते हैं कि इंडिया अलायंस बना रहे और भविष्य के लिए इंडिया अलायंस की काफी जरूरत है। किस पागल ने अमृतसर में बाबा साहब आंबेडकर की मूर्ति खंडित की है कौन लोग हैं इसकी जांच होनी चाहिए। देश में क्या-क्या हो रहा है, यह सब हमें देखना पड़ रहा है। बाबा साहब की मूर्ति को खंडित करने से किसी तरह से संविधान को खंडित नहीं किया जा सकता।"

(इंदौर से संदीप मिश्रा की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें: Uniform Civil Code: उत्तराखंड में आज से ‘समान नागरिक संहिता’ लागू, बदल गए ये नियम

ये भी पढ़ें: Congress Mhow Rally: मध्य प्रदेश में कांग्रेस की मेगा रैली, जानिए आखिर क्या है सियासी मायने?

Tags :
Congress Mhow RallyCongress Rally in MhowCongress Rally in MPRahul Gandhi in MPSalman Khurshid  on BJPSalman Khurshid big statement on UCCSalman Khurshid Visit MhowUCC in UttarakhandUniform Civil Code in Uttarakhandउत्तराखंड में यूसीसीएमपी में कांग्रेस की रैलीकांग्रेस नेता सलमान खुर्शीदमहू दौरे पर राहुल गांधीमहू में कांग्रेस की रैलीमहू में संविधान बचाओ रैली

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article