मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Triple Murder Shivpuri: शिवपुरी के राउटोरा गांव में ट्रिपल मर्डर , पति पत्नी सहित तीन लोगों की हत्या से फैली सनसनी

Triple Murder Shivpuri: शिवपुरी के राउटोरा गांव में बीती रात अज्ञात हत्यारे ने घर में सो रहे पति-पत्नी और पड़ोसी महिला की निर्मम हत्या कर दी।
03:28 PM Dec 30, 2024 IST | MP First

Triple Murder Shivpuri: शिवपुरी। जिले के मायापुर क्षेत्र के राउटोरा गांव में बीती रात अज्ञात हत्यारे ने घर में सो रहे पति-पत्नी और पड़ोसी महिला की निर्मम हत्या कर दी। घटना से पूरे गांव में सनसनी फैल गई। जानकारी के मुताबिक़ राउटोरा गांव में आज सुबह के 75 वर्षीय सीताराम लोधी और उसकी पत्नी मुन्नी बाई (70) का शव घर के कमरे में पड़ा हुआ मिला। सीताराम के गले में फंदा पड़ा हुआ था। वहीं, मुन्नी बाई के सिर में चोंटे मिलीं। साथ ही पड़ोस में रहने वाली 65 वर्षीय सूरज बाई का शव भी उसके घर में पड़ा हुआ मिला। बताया गया कि आज सुबह सीताराम के नाती घर पहुंचा था। तब इस हत्याकांड का पता लग सका। सूचना मिलते ही मौके पर मायापुर थाना पुलिस पहुंची।

ट्रिपल मर्डर से सनसनी

ह्त्या का कारण और हत्यारे की पहचान फिलहाल नहीं हो सकी है। पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी हुई है। ग्रामवासियों का कहना हैं कि सीताराम और उनकी पत्नी का किसी से विवाद भी नहीं था, दोनों व्यवहार कुशल थे। दोनों की आर्थिक स्थति भी ठीक नहीं थी। इसके बावजूद दोनों की हत्या कर दी गई। कयास लगाए जा रहे हैं कि पति-पत्नी की हत्या करते पडोसी ने देख लिया होगा, इसके चलते उसकी भी मार दिया गया।

मौके पर पहुंची पुलिस

बता दें कि ट्रिपल मर्डर की सूचना के बाद घटनास्थल पर अमन सिंह राठौड़ ने पहुंचकर तहकीकात की। मौके पर डॉग स्कॉट , फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट टीम को भी बुलाया गया। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है। पिछोर एसडीओपी प्रशांत शर्मा का कहना हैं कि राउटोरा गांव में पति-पत्नी और उनके पड़ोसी के शव मिले हैं। पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुटी हुई है। सुरेन्द्र लोधी का कहना है कि उसके दादा के हाथ पैर नहीं चलते थे। उन्हें फांसी के फंदे पर लटका कर सुसाइड बताने का प्रयास किया गया। उनके जेवरात के साथ पैसे भी चोरी किए गए। बताया गया है कि बुजुर्ग दंपति गांव के बाहर एक कमरे में दुकान संचालित करते थे। इसके चलते उनके पास पैसे भी रहते थे। अज्ञात चोर दोनों महिलाओं के पहले हुए पांव के राउसड़ ओर नाक की नथनी भी ले गए है।

ये भी पढ़ें: Dewas Protest News: 24 घंटे से ज्यादा समय बीतने के बाद भी परिजनों का धरना जारी, एक करोड़ मुआवजे की मांग

ये भी पढ़ें: Foreign Couples Marriage: अमेरिका दूल्हा और पेरू की दुल्हन सहित 3 कपल्स ने भारतीय परंपरानुसार रचाई शादी, जिंदगी भर साथ निभाने का किया वादा

Tags :
Crime NewsLatest NewsMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh NewsMayapur areamp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsShivpuri NewsShivpuri triple murderTop NewsTrending Newstriple murder in Rautora villageTriple Murder ShivpuriViral Postएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़क्राइम न्यूजटॉप न्यूजट्रेंडिंग न्यूजमध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूजमायापुर क्षेत्रराउटोरा गांव में ट्रिपल मर्डरवायरल पोस्टशिवपुरी खबरशिवपुरी ट्रिपल मर्डर

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article