Seoni Accident News: भीषण सड़क हादसे में 4 की मौत, शादी समारोह में छाया मातम

Seoni Accident News: सिवनी। मध्य प्रदेश के सिवनी जिले में भारत का सबसे लंबा नेशनल हाइवे गुजरता है। इस हाइवे से लगे छोटे बड़े गांव में हादसे होते हैं और लोगों की जान भी जाती है।
seoni accident news  भीषण सड़क हादसे में 4 की मौत  शादी समारोह में छाया मातम

Seoni Accident News: सिवनी। मध्य प्रदेश के सिवनी जिले में भारत का सबसे लंबा नेशनल हाइवे गुजरता है। इस हाइवे से लगे छोटे बड़े गांव में हादसे होते हैं और लोगों की जान भी जाती है। पर हादसों में मातम भी छा जाता है। जिले के धूमा थाना क्षेत्र अंतर्गत घोघरी गांव के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया।

सड़क हादसे में चार की मौत

यहां तेज रफ्तार एक आयशर ट्रक मटर लेकर जबलपुर से नागपुर कि मंडी की ओर जा रहा था। उस तेज रफ्तार ट्रक ने घोघरी गांव में शादी समारोह में जा रहे बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि घटनास्थल पर ही चारों की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार घोघरी से रहलोन जा रहे बाइक चालक शादी समारोह से लोट रहे थे। एक बाइक पर चार लोग सवार थे, जिसमें अंबिका और मधून जिनकी उम्र 10 वर्ष बताई जा रही है। साथ में रामदूत और तीर्थ नमक 2 पुरुष सवार थे। यह चारों शादी समारोह में लोट रहे थे और रास्ते में दुर्घटना का शिकार हो गए।

Seoni Accident News

गांव में पसरा  मातम

घटना की सूचना मिलते ही घोघरी और रहलोन गांव में मातम छा गया। फिलहाल, घटनास्थल से ट्रक चालक फरार हो गया। राहगीरों ने तत्काल घटना की सूचना पुलिस को दी। धूमा पुलिस और नेशनल हाईवे की एंबुलेंस घटनास्थल पर पहुंची और चारों शव को पीएम के लिए लखनादौन सिविल अस्पताल पहुंचाया। फिलहाल, नेशनल हाईवे पर हुई घटना से दो गांव सहित लखनादौन क्षेत्र में मातम छाया हुआ है।

(सिवनी से बालमुकुंद की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें: Indore Loot News: फ्री मसाज के बहाने महिला को बेहोश कर लूटा, दो गिरफ्तार

ये भी पढ़ें: Newborn Dead Body: नया बस स्टैंड मे मिला नवजात का शव, इलाके में फैली सनसनी

Tags :

.