Seoni City News: भाजपा नेता पर लगा पुलिसकर्मी से अभद्रता का आरोप, आदिवासी समाज ने की कार्यवाही की मांग
Seoni City News: सिवनी। जिले में भाजपा युवा मोर्चा के सदस्य की कारनामों के चलते पार्टी के लिए संकट खड़ा हो गया। जिला मुख्यालय पर हाल ही भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश कार्यकारणी सदस्य मयूर दुबे पर कोतवाली में किसी मामले के आरोपी को खुद के हवाले करने व पुलिसकर्मी से अभद्रता करने के आरोप लगे हैं। इस पूरी घटना (Seoni City News) का एक वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में मयूर दुबे और पुलिसकर्मी के बीच बहस होती दिखाई दे रही है। घटना के बाद आरक्षक धनराज बरकड़े को लाइन अटैच कर दिया गया था। जिसको लेकर आदिवासी समुदाय के लोगो ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन भी सौंपा था। ज्ञापन में आरोपी मयूर दुबे पर कार्यवाही तथा पुलिस आरक्षक की बहाली की मांग की गई है।
पुलिस आरक्षक ने अपने पक्ष में यह बात कही
लाइनहाजिर किए गए पुलिस आरक्षक धनराज बरकड़े ने पूरी घटना के बारे में बताते हुए कहा, "मैं आरक्षक धनराज बरकड़े थाना कोतवाली में पदस्थ था। 20 अगस्त 2024 को मयूर दुबे अपने कुछ साथियों के साथ आकर हमारी हिरासत में बंद अयान ख़ान नाम जिसने कुछ अभद्र टिप्पणी की थी, उससे मिलने की ज़िद करने लगा। हमने मना किया कि अधिकारियों से पूछते हैं, तब तक आप बैठिए। तब वो अनलीगल टिप्पणी करने लगा, बदतमीज़ी करने लगा। इससे पहले भी उसने थाने में आकर अभद्र व्यवहार किया है, अपने रसूख का ग़लत फ़ायदा उठाता है। जब पुलिस ही यहां सुरक्षित नहीं है तो आम जनता का क्या होगा। वो वीडियो बना रहा था, हमने मोबाइल हटाया उसको वो ग़लत उद्देश्य से ले रहा है।"
भाजपा नेता ने अपनी सफाई में यह बात कही
भारतीय जनता युवा मोर्चा नेता मयूर दुबे ने भी आरक्षक धनराज बरकड़े पर बदतमीज़ी करने और अभद्र टिप्पणी करने का आरोप लगाते हुए इस बात की शिकायत सिवनी एसपी से की है। दुबे ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि 18 अगस्त को अयान ख़ान नामक व्यक्ति ने एक पोस्ट की थी। पोस्ट में सनातन का नाम बलात्कार लिखा गया था। इसकी शिकायत कोतवाली में हमारे द्वारा की गई थी। 20 तारीख को उसे गिरफ्तार किया गया तो उसी के संबंध में जानकारी लेने कोतवाली पहुंचा। तभी वहां पर आरक्षक धनराज ने मुझसे बदतमीज़ी की और जातिसूचक गालियां दी और हिंदू होने पर अभद्र शब्द का प्रयोग किया। इसकी शिकायत मैंने एसपी और पार्टी शीर्ष नेतृत्व को की है।
एएसपी को सौंपी मामले की जांच
उधर इस मामले में पुलिस अधीक्षक सुनील मेहता ने बताया कि कोतवाली थाने का मामला संज्ञान में आया था। इस पर कार्रवाई की गई है। इसकी शिकायत मयूर दुबे ने की थी। पूरे मामले की जांच एडिशनल एसपी कर रहे हैं और जांच पर असर ना आए इसीलिए आरक्षक को लाइन अटैच किया गया है। एएसपी जांच के बाद अपनी रिपोर्ट देंगे। कोतवाली थाना प्रभारी ने कहा कि फेसबुक में अभद्र टिप्पणी करने पर आयन खान नामक युवक को हिरासत में लिया गया था। गिरफ्तार किए गए आरोपी युवक से मयूर दुबे मिलने के लिए कह रहा था। फिलहाल इस पूरे मामले की जांच की जा रही है।
कांग्रेस ने पूछा भाजपा से सवाल
आदिवासी कांग्रेस के जिला अध्यक्ष विजय उइके ने आरक्षक को लाइन हाजिर किए जाने को लेकर भाजपा पर सवाल उठाया है। उन्होंने पार्टी से सवाल पूछते हुए कहा कि आदिवासी समाज का पुलिसकर्मी होने के नाते उनको लाइन हाजिर किया गया है। कोतवाली थाना में भाजयुमो नेता व आरक्षक के बीच हो रहे विवाद का वीडियो वायरल हुआ है। वीडियो में भाजपा नेता अभद्रता करते हुए नजर आ रहे हैं, लेकिन उनके खिलाफ कोई एफआईआर नहीं हुई है। वहीं दूसरी ओर आरक्षक बरकड़े को लाइन हाजिर कर दिया है। इससे प्रतीत हो रहा है कि पुलिस को भाजयुमो व भाजपा के नेता चला रहे हैं।
इस पूरे मामले में गर्माहट तब आ गई जब कांग्रेस पार्टी की सीनियर प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से इस पूरे मामले का वीडियो पोस्ट कर मध्य प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री मोहन यादव से सीधे सवाल कर लिए। पार्टी ने सोशल मीडिया पर लिखा है कि मप्र में भारतीय जनता पार्टी के युवा नेताओं की गुंडागर्दी के किस्से नए नहीं हैं। कभी टोल नाकों पर, कभी चुनाव के दौरान हुड़दंग, कभी महिलाओं के अपमान का दुस्साहस, कभी किसी दलित पर पेशाब करना जैसे किस्से सामने आ रहे हैं। सब बेख़ौफ हैं क्योकि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री और गृहमंत्री इनके आगे नतमस्तक हैं। प्रदेश के सिवनी में एक आरोपी को पुलिस हिरासत से छुड़ा कर भाजपा युवा मोर्चा का मयंक दुबे खुद के कब्जे में लेने पर आमादा हो गया। अब इस मामले पर संभावित सवालों (Seoni City News) से सीएम मोहन यादव भली-भांति परिचित ही होंगे।
यह भी पढ़ें:
Haji Shahzad Ali: कभी फुटपाथ पर कपड़े बेचता था शहजाद अली, BJP नेता पर गोली चलाकर पाई अटेंशन