Seoni Crime News: सिवनी में नर कंकाल मिलने से मचा हड़कंप, पुलिस जांच में जुटी
Seoni Crime News: सिवनी। सिवनी जिले के ग्राम भीमगढ़ में आज सुबह मक्का के खेत में नरकंकाल मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। उक्त घटनाक्रम की पूरी जानकारी तत्काल प्रत्यक्षदर्शी के द्वारा पुलिस चौकी प्रभारी मुरलीधर पटेल को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची और मामले की जांच-पड़ताल शुरू की।
किसान के खेत में मिला था नर कंकाल
पुलिस चौकी प्रभारी मुरलीधर पटेल ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि भीमगढ़ निवासी भारती के खेत में कंकाल मिलने की सूचना (Seoni Crime News) मिली थी। जब पुलिस टीम वहां पहुंची तो पुलिस को कंकार का सिर, कुछ हड्डियां तथा रस्सी मिली। इन सभी चीजों के साथ ही पुलिस को वहां पर कपड़ा एवं एक आस्पष्ट रूप से दिखाई देने वाली मार्कशीट भी मिली। घटनास्थल पर मिले महत्वपूर्ण साक्ष्यों का ध्यान रखते हुए पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ भी की।
गांव का ही निकला मृतक, परिजनों ने की पहचान
पुलिस चौकी प्रभारी ने जब ग्रामीणों से पूछताछ की तो कपड़ों से स्थानीय लोगों ने पहचान करते हुए उसे नारायण पुरी बताया जो पिछले दो माह से लापता भी था। इस पर तत्काल उसके परिजनों को मौका स्थल पर बुलाया गया तो उसकी मां एवं भाई ने कपड़े से उसकी पहचान करते हुए मृतक की पहचान आधिकारिक तौर पर की जिसमें मृतक नारायण पुरी पिता उदयपुर गोस्वामी 48 वर्ष भीमगढ़ निवासी पाया गया।
मृतक ने फांसी लगाकर की थी आत्महत्या
पुलिस चौकी प्रभारी मुरलीधर पटेल ने बताया कि मृतक नारायण पुरी पिता उदयपुर गोस्वामी शराब का आदी था और परिजनों के बताए अनुसार वह पहले भी अक्सर घर से लापता रहता था। वह कई बार घर से तीन माह से अधिक समय तक लापता रह चुका था। ऐसा ही कुछ विगत दो माह पहले हुआ। मृतक घर से लापता था लेकिन परिजनों द्वारा उसकी आदतों का पता होने के कारण उस पर ध्यान नहीं दिया तो वहीं पुलिस के मुताबिक कंकाल मिले जाने वाले स्थान पर एक आम का पेड़ भी लगा हुआ है जहां रस्सी भी लटकी हुई मिली जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि मृतक ने आत्महत्या (Seoni Crime News) की होगी। इसकी पुष्टि परिजनों के द्वारा भी कर दी गई है।
हड्डियों को भेजा जा रहा प्रयोगशाला
इस मामले में जानकारी देते हुए पुलिस चौकी प्रभारी मुरलीधर पटेल ने बताया कि मृतक की पहचान के बाद उसके कंकाल को प्रयोगशाला परीक्षण के लिए पहुंचाया जा रहा है। जांच के बाद उसके पूरे कंकाल को उच्चाधिकारियों के निर्देश पर मृतक को परिजनों को सौंप दिया जाएगा। पुलिस ने फिलहाल मामला दर्ज कर अपनी जरूरी कार्यवाही शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें:
Burhanpur Crime News: बेटे ने धारदार हथियार से पिता को उतारा मौत के घाट, यह है वारदात की असली वजह!
Guna Crime News: जाली नोट बनाने के नाम पर सलमान खान को लगा दिया 20 हजार का चूना