मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Seoni Meghnad Mela: इस गांव में होली पर होती है 'मेघनाद' की पूजा, मेले में 60 फीट ऊपर से झूलते हैं वीर

Seoni Meghnad Mela: सिवनी। बात चौकाने वाली जरूर है लेकिन यह सच है। बुराई के प्रतीक रावण के बाहुबलि पुत्र मेघनाद को आदिवासी न केवल अपना आराध्य मानते हैं बल्कि उन्हें पूजते भी है।
08:15 PM Mar 14, 2025 IST | Pushpendra

Seoni Meghnad Mela: सिवनी। बात चौकाने वाली जरूर है लेकिन यह सच है। बुराई के प्रतीक रावण के बाहुबलि पुत्र मेघनाद को आदिवासी न केवल अपना आराध्य मानते हैं बल्कि उन्हें पूजते भी है। यही नहीं होलिका दहन के दूसरे दिन यानि धुरे़ड़ी को मेघनाद के नाम पर बाकायदा एक बड़े मेले का आयोजन भी करते हैं। मेघनाद को पूजने के लिए एक ऐसा ही मेला जिला मुख्यालय से 45 किमी दूर केवलारी विकासखण्ड के ग्राम पांजरा में धुरेड़ी को लगता है। इलाके के लोगों का दावा है कि यह एशिया का सबसे बड़ा मेघनाद मेला है। इस ऐतिहासिक मेले की खासियत यह है कि इसमें तकरीबन 20 से 25 गांव के आदिवासी जुटते हैं।

खंभा होता है पूजा का प्रतीक:

यूं तो मेघनाद की कोई प्रतिमा नहीं है लेकिन पूजा के प्रतीक के रूप में 60 फीट ऊंचाई वाले खंभों को गाँव के बाहर गाड़ा जाता है। इस खंभे पर चढ़ने के लिए लगभग 30 फीट की खूंटी लगाई जाती है। एक तरह से यह मचान तैयार हो जाती है। जिस पर तीन लोगों के बैठने की व्यवस्था की जाती है। आदिवासी इसी खंभे के नीचे पूजा अर्चना करते हैं।

मनोकामना पूरी होने पर उपक्रम:

मेघनाद मेले में मनोकामना पूरी होने पर महिला-पुरुषों को मचान पर ले जाकर पेट के सहारे लिटाकर खम्भे के ऊपरी सिरे में लगी चारों तरफ घूमने वाली लक़ड़ी से बांधकर घुमाया जाता है। अपनी मन्नतों के आधार पर उसे 60 फीट ऊंचे मंच में घूमना होता है, जो मेले का बड़ा आकर्षण होता है। झूलते समय मन्नत वाले व्यक्ति के ऊपर से नारियल फेंका जाता है। इस दौरान आदिवासी हक्कड़े बिर्रे का जयघोष करते हुए वातावरण को गुंजायमान करते हैं।

(सिवनी से बालमुकुंद की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें: Sanichari Amavasya: शनिश्चरी अमावस्या पर श्रद्धालुओं को स्नान कराना प्रशासन के लिए चुनौती, गंदे पानी में स्नान कराने से हो गया था कलेक्टर का तबादला

Tags :
holiholi 2025holi festivalholi newsLatest NewsMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh NewsMeghnad ki PujaMeghnad Melamp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsReligious NewsSeoni Meghnad MelaSeoni Newstoday newsTop NewsTrending NewsTribal Communityupdate newsVillage PanjraViral Postएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़ग्राम पांजरामध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article