Seoni News: सिवनी पहुंचें सीएम मोहन यादव, बाणगंगा की पूजा कर लाड़ली बहनों से बंधवाई राखी
Seoni News: सिवनी। प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव का अल्प प्रवास पर सिवनी आगमन हुआ। वह यहां से बाय रोड बालाघाट जा रहे थे जहां पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। उन्होंने वहां मौजूद महिलाओं से राखी बंधवाई और जनता को संबोधित करते हुए कहा कि बहनों के आशीर्वाद के बगैर कुछ नहीं हो सकता।
जनता को दी लाड़ली बहना की नई सुविधाओं की जानकारी
उन्होंने मध्यप्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही लाड़ली बहना योजना की जानकारी देते हुए बताया कि इस माह बहनों को ढाई सौ रुपए अतिरिक्त मिलेंगे और गैस सिलेंडर में 450 की सब्सिडी भी लाडली बहन योजना के लाभार्थियों को मिलेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं बहुत जल्दी मेडिकल कॉलेज का उद्घाटन करने सीवनी आने वाला हूं।
मुख्यमंत्री का जगह-जगह हुआ स्वागत, एक जगह सुरक्षा घेरा भी टूटा
मध्य प्रदेश के मुखिया जब सिवनी जिले (Seoni News) की सीमा धूमा बंजारी पहुंचे तो स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ जिला अध्यक्ष एवं पार्टी के पदाधिकारी तथा बड़ी संख्या में क्षेत्र के लोगों ने पहुंचकर फूलमाला पहनाकर स्वागत-सत्कार किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने लाडली बहनों को प्रणाम करते हुए शासन की योजनाओं से अवगत भी कराया।
इस दौरान प्रशासन के द्वारा बड़ी चूक देखी गई जिसमें पहले से प्रशासन अलर्ट नहीं दिखा जिसके कारण महिलाएं मुख्यमंत्री के बिल्कुल नजदीक जा पहुंची। कार्यक्रम के दौरान उनका सुरक्षा घेरा तोड़ा गया और कार्यकर्ताओं से लेकर अन्य लोग उनके एकदम पास पहुंच गए थे। इसे सुरक्षा में बड़ी चूक मानी जा सकती है।
बड़ा देव परियोजना को लेकर ग्रामीण महिलाओं ने घेरा
अपने उद्बोधन के पश्चात जब मुख्यमंत्री अगले गंतव्य की ओर रवाना हुए तो धूम क्षेत्र की ग्रामीण महिलाओं ने बड़ा देव परियोजना अंतर्गत बनने बांध का विरोध जताने के लिए मुख्यमंत्री मोहन यादव को घेर लिया और बांध का विरोध जताते हुए अपनी बात रखी।
लखनादौन बाईपास में हुआ स्वागत
बालाघाट जाते वक्त लखनादौन की बाईपास में स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री मोहन यादव के पहुंचते ही ढोल, बाजे, नगाड़ों के साथ जमकर स्वागत-सत्कार किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने मंच से शासन की योजनाओं के बारे में अवगत कराया। सीएम ने स्थानीय लाडली बहनों से रक्षाबंधन सूत्र भी बंधवाया, नगर परिषद की अध्यक्ष मीणा गोलहनी ने सीएम यादव की आरती उतारकर तिलक वंदन किया।
बाणगंगा नदी की पूजा अर्चना कर दिए निर्देश
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सिवनी जिले (Seoni News) के प्रवास के दौरान छपारा स्थित बाणगंगा नदी पुल पर वाहन रुकवाया एवं बाणगंगा नदी को प्रणाम कर पुष्प अर्पित किए। इस दौरान उन्होंने नदी का अवलोकन कर कलेक्टर संस्कृति जैन एवं अन्य संबंधित अधिकारियों से अतिवर्षा के दौरान जल भराव क्षेत्र एवं इससे प्रभावित ग्रामों के संबंध में जानकारी लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
यह भी पढ़ें: