मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Seoni News: पुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार, शराब दुकान के सेल्समैन से की थी डेढ़ लाख की लूट

Seoni News: सिवनी। जिले के केवलारी क्षेत्र के छींदा में शराब दुकान के सेल्समैन से देढ़ लाख रूपए की लूट का खुलासा करते हुए पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि 18 अगस्त की रात...
05:51 PM Aug 23, 2024 IST | MP First

Seoni News: सिवनी। जिले के केवलारी क्षेत्र के छींदा में शराब दुकान के सेल्समैन से देढ़ लाख रूपए की लूट का खुलासा करते हुए पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि 18 अगस्त की रात को शराब दुकान के सेल्समैन संतोष से बाइक सवार 03 अज्ञात लोग रूपए लूट कर फरार हो गए थे। शिकायत पर जांच-पड़ताल की गई तो आरोपी की तलाश शूरू की गई और पुलिस ने उन्हें धर दबोचा।

रेकी करके लूट को अंजाम

पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए कहा कि पकड़ में आए आरोपियों ने लूट से पहले रेकी की थी। इसके बाद लूट को अंजाम दिया। पुलिस ने बताया कि छींदा (Seoni News) शराब दुकान का सेल्समैन संतोष जब शराब दुकान में बिक्री के रूपए लेकर बाइक से जा रहा था, तभी उसका पीछा करते हुए बाइक से जबलपुर के गौरीघाट निवासी झनेंद्र उर्फ आदित्य विश्वकर्मा, मोहसिन शाह निवासी माल्हनवाड़ा, और छींदा निवासी आकाश इनवाती ने संतोष को बीच में रोका और मारपीट करके रूपए लूट कर फरार हो गए थे।

पहले से थी जानकारी

केवलारी थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी आकाश का शराब दुकान के पास में ही खेत है। वह खेत आया-जाया करता था। उसे यह पता था कि सेल्समैन पैसे लेकर कब निकलता है? उसने अपने दो साथियों की मदद से लूट की घटना को अंजाम दिया और तीनों ने आपस में रूपए बांट लिए थे। आरोपियों से 91 हजार रुपए, एक मोटरसाइकिल और दो मोबाइल बरामद किए गए हैं। गिरफ्तार कर आरोपियों को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया, जहां से इन्हें जेल पहुंचा दिया गया है।

ये भी पढ़ें: Anuppur News: छोटे बेटे ने जायजाद की लालच में जिंदा मां के बनवा लिए थे मृत्यु प्रमाण पत्र, मौत के बाद दफ्तरों के चक्कर काट रहा बड़ा बेटा

ये भी पढ़ें: Maheshwari Samaj Bhopal: 3 बच्चे पैदा करने वाले दंपतियों को माहेश्वरी समाज देगा 51 हजार रुपए, इस वजह से लिया ऐसा निर्णय

Tags :
Crime NewsKeolari police stationMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsMP Trending NewsMp updatePolice arrested three accused of robberySeoni Crime newsSeoni NewsTrending NewsViral Postएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article