मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Seoni News: नगर परिषद सीएमओ के समर्थन में आया प्रदेश नगर निगम पालिका कर्मचारी संघ, आंदोलन की दी चेतावनी

Seoni News: सिवनी। जिले की लखनादौन नगर परिषद इन दिनों लड़ाई का अखाड़ा बना हुआ है। लखनादौन नगर परिषद में दो साल में करीब 6 सीएमओ ने परिषद अध्यक्ष का कार्यभार संभाला लेकिन पार्षदों की वर्चस्व की लड़ाई में एक...
05:33 PM Aug 07, 2024 IST | MP First

Seoni News: सिवनी। जिले की लखनादौन नगर परिषद इन दिनों लड़ाई का अखाड़ा बना हुआ है। लखनादौन नगर परिषद में दो साल में करीब 6 सीएमओ ने परिषद अध्यक्ष का कार्यभार संभाला लेकिन पार्षदों की वर्चस्व की लड़ाई में एक भी अध्यक्ष अपना कार्यकाल पूरा नहीं कर सका। इससे पहले ही उनका ट्रांसफर कर दिया गया।

दो गुटों के बीच फंसा है पेंच

लखनादौन नगर परिषद में पिछले करीब दो वर्षों से वर्चस्व की लड़ाई लगातार देखने को मिल रही है। इसी समय के अंतराल में अब तक करीब 6 सीएमओ ने एक-एक कर कार्यभार संभाला। इसके बाद अभी वर्तमान में नगर परिषद लखनादौन की कमान सीएमओ गीता वाल्मीकि ने संभाली है। अब दो गुटों के बीच नई नगर परिषद अध्यक्ष भी राजनीति की शिकार बनती नजर आ रही हैं।

निंदा प्रस्ताव पर हंगामा

जानकारी के मुताबिक वार्ड क्रमांक 08 के पार्षद संजय शुक्ला द्वारा लगातार महिला मुख्य नगर पालिका अधिकारी (Seoni News) को अपमानित किया जा रहा था। हाल ही में सामान्य सभा की बैठक में भी कुछ ऐसी ही तस्वीरें देखने को मिलीं। बैठक में तय एजेंडें को छोड़ प्रतिपक्ष सिर्फ मुख्य नगर पालिका अधिकारी के विरोध में निंदा प्रस्ताव पर हंगामा करता रहा। बाद में विवाद इतना बढ़ा कि मुख्य नगर पालिका अधिकारी ने अपने तमाम कर्मचारियों के साथ थाने में जाकर पार्षद संजय शुक्ला के विरुद्ध एक शिकायती पत्र देकर एफआईआर दर्ज कराई।

गीता वाल्मीकि के समर्थन में सौंपा ज्ञापन

इस घटनाक्रम के चार दिन ही बीते थे कि आज मध्य प्रदेश नगर निगम नगर पालिका कर्मचारी संघ के पदाधिकारी ने लखनादौन में आकर समस्त कर्मचारियों के साथ एक बैठक आयोजित की। लखनादौन SDM एवं नगरीय प्रशासन के संभागीय अधिकारियों के नाम गीता वाल्मीकि के समर्थन में एक ज्ञापन सौंपा गया। आरोपियों पर एक्शन नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी।

ये भी पढ़ें: Indore Suicide News: टीचर की ब्लैकमेलिंग से परेशान छात्र ने की खुदकुशी, 'गुरु' पर गंभीर आरोप

ये भी पढ़ें: Paris Olympics 2024 : विनेश फोगाट की जीत के बाद फैंस ने आमिर खान से कर रहे हैं दंगल-2 बनाने की मांग

Tags :
CMO Geeta ValmikiLakhnadon Municipal CouncilLatest NewsMP newsMP News in HindiMunicipal Corporation Municipal Employees UnionPolitics newsSeoni NewsViral News

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article