मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Seoni News: CM की कार के सामने लेट गया पूरा परिवार, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो

Seoni News: सिवनी। मध्य प्रदेश के सिवनी से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक किसान परिवार न्याय की आस लेकर सीएम मोहन यादव की कार के आगे लेट गया।
10:58 PM Jan 18, 2025 IST | Pushpendra

Seoni News: सिवनी। मध्य प्रदेश के सिवनी से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक किसान परिवार न्याय की आस लेकर सीएम मोहन यादव की कार के आगे लेट गया। लेकिन, उसकी मांगों पर सुनवाई तो दूर उल्टा पुलिस पीड़ित परिवार को उठा थाने ले गई। बताया जा रहा है कि कुरई के किसान की जमीन प्रशासन ने खेल परिसर के लिए अधिग्रहण की थी। उसके बदले में जमीन देने का वादा किया गया था लेकिन परिवार CM मोहन यादव से मिलना चाह रहा था। परिवार को जब CM से नहीं मिलने दिया गया तो पूरा परिवार CM की कार के सामने लेटकर विरोध करने लगा। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

सीएम की कार के सामने लेटा पूरा परिवार

प्रीतम डहेरिया और उनके परिवार से शासन ने उनकी जमीन कुरई में शासकीय खेल परिसर बनाने के लिए अधिगृहित की थी। बदले में दूसरी शासकीय जमीन और परिवार में एक व्यक्ति को शासकीय नौकरी देने का आश्वासन दिया था। आरोप है कि वर्षों से प्रीतम डहेरिया और उनका परिवार शासन-प्रशासन से जमीन की मांग कर रहा है लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई। इसके कारण वो मुख्यमंत्री से मिलना चाह रहे थे। नहीं मिल पाने और अपनी बात ना सुनने के विरोध में पूरा परिवार मुख्यमंत्री की गाड़ी के सामने सड़क पर लेट गया।

विभाग ने दी जानकारी कहा- अपात्र है हितग्राही

आज दिनांक 18/01/2025 को मुख्यमंत्री के सिवनी जिले में कार्यक्रम में आगमन के दौरान उनका कॉरकेड हेलीपेड से निकलकर कार्यक्रम स्थल की ओर जा रहा था। बिना किसी पूर्व सूचना के कॉरकेड में गाडी के सामने लेट गए, जिन्हे तत्काल वी0आई0पी0 सुरक्षा में लगे सुरक्षा कर्मियों एवं पुलिस कर्मियों द्वारा भारी मशक्कत करके हटाया गया एवं कारकेड को सभा स्थल की ओर रवाना किया गया। इनके द्वारा अवैधानिक रूप से कॉरकेड में व्यवधान डालने के लिए वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। विभाग के अनुसार हितग्राही अपात्र है।

स्वामित्व योजना के कार्ड वितरण कार्यक्रम में आए थे सीएम

मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव सिवनी में आयोजित राज्य स्तरीय स्वामित्व योजना कार्यक्रम में शामिल हुए थे। पीएम नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल कार्यक्रम में मध्य प्रदेश के 15 लाख 63 हजार से अधिक हितग्राहियों को प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना के तहत ई-वितरण कार्यक्रम में सम्पत्ति कार्ड वितरित किया। साथ ही योजना के लाभार्थी कार्ड-धारकों के साथ वर्चुअल संवाद भी किया। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सिवनी के शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज परिसर में आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण व भूमिपूजन कर क्षेत्रवासियों को सौगातें दीं।

(सिवनी से बालमुकुंद की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें: Hemant Katare Case: पूर्व गृहमंत्री ने सीएम को लिखा पत्र, लगा दिए ये बड़े आरोप

ये भी पढ़ें: MP में सौरभ शर्मा मामले में सियासत! क्यां पूर्व परिवहन मंत्री भूपेंद्र सिंह अपनी ही बात में फंस गए, कांग्रेस बोली कब लेंगे संन्यास?

Tags :
Breaking NewsCM Mohan yadaventire family lying in front of CM's carfamily lying in front of the barricadeFarmers of KuraiMadhya Pradesh Hindi NewsMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsNews Updateownership planpm modiPolitical NewsPritam DaheriaSeoni NewsTop NewsTrending NewsViral Newsएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article