मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Seoni Rain News: बारिश के चलते जीवन अस्त-व्यस्त, जेसीबी से किया गया स्टूडेंट्स का रेस्क्यू

Seoni Rain News: सिवनी। मध्य प्रदेश में बारिश दौर लगातार जारी है। प्रदेश के कई जिलों में बारिश से नदी-नाले उफान पर हैं। वहीं, अभी भी कई इलाकों में रुक-रुक कर और तेज बारिश हो रही है। छोटे-बड़े सभी पुल...
02:32 PM Jul 31, 2024 IST | MP First

Seoni Rain News: सिवनी। मध्य प्रदेश में बारिश दौर लगातार जारी है। प्रदेश के कई जिलों में बारिश से नदी-नाले उफान पर हैं। वहीं, अभी भी कई इलाकों में रुक-रुक कर और तेज बारिश हो रही है। छोटे-बड़े सभी पुल खतरे के निशान से ऊपर बह रहे हैं। ऐसे में एक पिकअप का ड्राइवर स्टूडेंट्स को गाड़ी में बैठाकर पुलिया पार करने की कोशिश कर रहा था लेकिन तेज बहाव के कारण गाड़ी बीच में ही फंस गई।

पुलिया पर फंस गई गाड़ी:

जानकारी के मुताबिक, यह घटना लखनादौन के रोटा नाला शनि मंदिर के पास की है। यहां मंगलवार को ड्राइवर करीब 15 छात्र और छात्राओं को पिकअप में बैठाकर पुलिया पार करवाने का प्रयास कर रहा था। इस दौरान अचानक तेज बहाव के चलते गाड़ी बीच में ही फंस गई। जब इसकी जानकारी नगर परिषद लखनादौन को मिली तो आनन-फानन में विभाग ने मौके पर जेसीबी भेजी।

जेसीबी से हुआ रेस्क्यू:

इसके बाद मौके पर पहुंची जेसीबी की मदद से सभी स्टूडेंट्स का रेस्क्यू किया गया। बाद में पिकअप को भी तेज बहाव से निकाला गया। बता दें कि लखनादौन का रोटा नाला बारिश के चलते उफान पर था। इसके बावजूद ड्राइवर नाले को पार करने की कोशिश करता रहा।

गनीमत रही कि गाड़ी नहीं पलटी, वरना बड़ा हादसा भी हो सकता था। बता दें कि प्रदेश के कई जिलों में बारिश से जीवन अस्त-व्यस्त है। लोगों के घरों में पानी भरा हुआ है। वहीं, सड़क और नालों में पानी नदियों की तरह बह रहा है। प्रशासन ने भी कई जगहों पर अलर्ट जारी किया है।

यह भी पढ़ें: 

Rajgarh News: गौशाला की भूमि 20 साल बाद अतिक्रमण मुक्त, 41 दबंगों ने कर रखा था कब्जा

BJP MP Gyaneshwar Patil: जीतने के बावजूद संकट में बीजेपी सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल की सांसदी, जानिए क्या है पूरा मामला?

Tags :
Heavy RainLatest NewsMP newsMP News in HindiRescue OprationSeoni NewsSeoni Rain NewsStudents rescueTrending News

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article