Seoni Road Accident: सिवनी में एम्बुलेंस ने राहगीर को मारी टक्कर, 3 लोगों की दर्दनाक मौत, 6 घायल

Seoni Road Accident सिवनी: मध्य प्रदेश के सिवनी जिले में भीषण सड़क हादसा सामने आया है। धूमा के पास धारपाठा गांव में NH- 34 फोरलेन पर आंध्र प्रदेश के कुरनूल से गोरखपुर जा रही एम्बुलेंस अनियंत्रित होकर पलट गई। इस...
seoni road accident  सिवनी में एम्बुलेंस ने राहगीर को मारी टक्कर  3 लोगों की दर्दनाक मौत  6 घायल

Seoni Road Accident सिवनी: मध्य प्रदेश के सिवनी जिले में भीषण सड़क हादसा सामने आया है। धूमा के पास धारपाठा गांव में NH- 34 फोरलेन पर आंध्र प्रदेश के कुरनूल से गोरखपुर जा रही एम्बुलेंस अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि इस हादसे (Ambulance hits bike in Seoni) में 6 अन्य लोग गंभीर रूप ले घायल हैं। घायलों को सिविल अस्पताल लखनादौन रेफर। घटना की सूचना मिलते ही धूमा पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है।

सिवनी में दर्दनाक हादसा

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, जिले के धूमा थाना क्षेत्र में जबलपुर रोड पर धारपाठा गांव के पास एक सड़क हादसा (Seoni Road Accident) हो गया। क्षेत्र में राहगीर को टक्कर मार कर एम्बुलेंस खंभे से टकराकर खेत में जा घुसी। इस हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और 6 लोग घायल हैं।

Seoni Road Accident

सड़क हादसे में 3 की मौत, 6 घायल

जानकारी के मुताबिक, धूमा तरफ से एक एंबुलेंस में कुछ लोग सवार होकर जबलपुर की ओर जा रहे थे। जब वह धार पाठा ग्राम के समीप पहुंचे तो तेज रफ्तार एंबुलेंस ने एक राहगीर को टक्कर मार दी और अनियंत्रित होकर खंभे से जा टकराई। वहीं, प्रत्यक्षदर्शियों ने घटना की सूचना 108 वाहन और धूमा पुलिस को दी। इसके बाद मृतकों और घायलों को लखनादौन अस्पताल लाया गया। सड़क दुर्घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शव का पंचनामा बनाकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। वहीं, घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है।

अनियंत्रित एंबुलेंस ने ली 3 की जान!

लखनादौन थाना प्रभारी के. पी. धुर्वे ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा है, "धूमा के पास धारपाठा गांव NH-44 में आंध्र प्रदेश कुरनूल से गोरखपुर जा रही एम्बुलेंस ने एक राहगीर को टक्कर मार दी। उसके बाद एंबुलेंस अनियंत्रित होने के बाद खेत में पलट गई। इस हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई और 6 लोग घायल हैं। कुछ लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद जबलपुर रेफर किया जा रहा है। साथ ही मृतकों एवं घायलों के संबंध में जानकारी जुटाई जा रही है। मृतकों में 1 बच्चा, 1 महिला और 1 पुरुष शामिल हैं। फिलहाल इस पूरे मामले में आगामी तफ्तीश जारी है।"

ये भी पढ़ें: MP Ajab Gajab: एक बीवी के दो पति, दो महीनों में युवती ने की दो कोर्ट मैरिज, थाने में बवाल!

ये भी पढ़ें: Jabalpur News: मप्र हाईकोर्ट ने गृह सचिव, डीजीपी, जबलपुर एसपी सहित अन्य को नोटिस किया जारी, जानें पूरा मामला

Tags :

.