Seoni Viral Video: जहरीले कोबरा सांप ने एक के बाद एक उगले 8 अंडे, आप भी देखें ये वायरल वीडियो

Seoni Viral Video: सिवनी। मध्य प्रदेश के सिवनी में एक किसान के घर बैठे कोबरा सांप का रेस्क्यू किया गया। यह सांप सेलुआ कलां गांव में किसान ज्ञान सिंह मसराम के घर में छिपकर बैठा हुआ था। इसने मुर्गी के...
seoni viral video  जहरीले कोबरा सांप ने एक के बाद एक उगले 8 अंडे  आप भी देखें ये वायरल वीडियो

Seoni Viral Video: सिवनी। मध्य प्रदेश के सिवनी में एक किसान के घर बैठे कोबरा सांप का रेस्क्यू किया गया। यह सांप सेलुआ कलां गांव में किसान ज्ञान सिंह मसराम के घर में छिपकर बैठा हुआ था। इसने मुर्गी के आठ अंडे खा लिए थे जिसकी वजह से उसे समस्या हो रही थी। मौके पर बुलाए गए सर्प मित्र ने कोबरा को पकड़कर उसके पेट से अंडे उगलवाएं और उसकी रक्षा की। इस पूरी घटना का एक वीडियो (Seoni Viral Video) भी खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो को आप यहां भी देख सकते हैं।

यूरिया की बोरी के नीचे छिपकर बैठा था कोबरा

अब तक मिली जानकारी के अनुसार सिवनी के सेलुआ कलां गांव में एक किसान ज्ञान सिंह मसराम के घर में यूरिया खाद की बोरी के नीचे मुर्गी के आठ अंडे खा कर एक जहरीला स्पेक्टिकल्ड कोबरा छुपा हुआ बैठा था। जब ग्रामीण किसान को अपने घर में सांप होने की भनक पड़ी तो उसने तत्काल इसकी सूचना सर्प मित्र को दी।

सांप ने निगल रखे थे मुर्गी के 8 अंडे, सर्प मित्र ने सभी अंडे उगलवाए

सूचना मिलने के बाद किसान के घर पहुंचे सर्प मित्र ने सांप को बाहर निकालने के प्रयास आरंभ किए। कई घंटों की मशक्कत के बाद उसने कोबरा को पकड़ने में सफलता प्राप्त की। जब सर्प मित्र ने सांप को पकड़कर बाहर निकाला तो देखा कि सांप का शरीर अजीब सा लग रहा है। ऐसा अनुभव हुआ जैसे उसने कई अंडे खा लिए हों।

सांप का रेस्क्यू कर वापिस जंगल में छोड़ा

इसके बाद सर्पमित्र ने सांप के पेट से अंडे उगलवाने का क्रम शुरू किया। धीरे-धीरे सांप ने अपने पेट से मुर्गी के आठ अंडे उगले, जिन्हें उसने निगल रखा था। कोबरा सांप को ऐसा करते देख वहां मौजूद ग्रामीण भी दंग रह गए। सर्प मित्र ने कोबरा द्वारा उगले गए मुर्गी के सभी अंडों को निकाल कर सांप को सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया गया है। इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

यह भी पढ़ें:

Gwalior Viral News: कलेक्ट्रेट में "टिप-टिप बरसा पानी" पर डांस करना पड़ा भारी, प्रशासन ने थमाया नोटिस

Ardhanarishwar Jyotirlinga Temple: इस मंदिर में दैत्य गुरू शुक्राचार्य को शिव-पार्वती ने दिए थे अर्धनारीश्वर रूप में दर्शन, सावन सोमवार पर उमड़ती है भक्तों की भीड़

Paris Olympics 2024: ब्रॉन्ज मेडलिस्ट सरबजोत सिंह ने ठुकराई हरियाणा सरकार की नौकरी, ये बड़ी वजह आई सामने

Tags :

.