मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Seopur Dulha Maut: बारात लेकर पहुंचा दूल्हा, डांस किया, घोड़ी पर बैठे-बैठे थम गई सांसें, मातम में बदली खुशियां

Seopur Dulha Maut: डांस करने के बाद दूल्हा वापस घोड़ी पर चढ़ा और थोड़ी दूर चलने के बाद ही अचानक दूल्हे की तबीयत खराब होने लगी। थोड़ी ही देर में दूल्हे की सांस रुक गईं।
07:51 PM Feb 15, 2025 IST | Pushpendra

Seopur Dulha Maut: श्योपुर। मध्यप्रदेश के श्योपुर में एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां एक शादी की खुशियां एकाएक मातम में बदल गईं। दूल्हा प्रदीप जाट घोड़ी चढ़ने के बाद बारातियों द्वारा झूमते झामते डांस करते जाट छात्रावास पहुंचे। यहां बारातियों का स्वागत करने के बाद दूल्हे ने दरवाजे पर तोरण मारा और फिर घोड़ी से उतरकर डांस करने लगा। डांस करने के बाद दूल्हा वापस घोड़ी पर चढ़ा और थोड़ी दूर चलने के बाद ही अचानक दूल्हे की तबीयत खराब होने लगी। लोगों ने समझा डांस करते समय थक गया लेकिन थोड़ी ही देर में घोड़ी पर ही बैठे-बैठे दूल्हे की सांस रुक गईं।

दूल्हे को अस्पताल लेकर पहुंचे परिजन

डांस कर रहे है बारातियों ने अचानक हालत गंभीर देख दूल्हे को घोड़ी से नीचे उतरा और सीपीआर दिया। काफी प्रयास किया लेकिन कोई प्रतिक्रिया नहीं हुई। आनन-फानन में परिजन और बाराती दूल्हे को अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टर ने चेकअप कर आईसीयू में ले गए लेकिन दूल्हे को नहीं बचा सके। यहां कुछ देर में ही डॉक्टर दूल्हे को मृत घोषित कर दिया गया। जिसकी शादी कुछ ही देर में होने वाली थी। दुल्हन वरमाला डालने वाली थी। परिजन ओर बारातियों को दूल्हे की चिता सजानी पड़ी। इधर दूल्हे की मौत की खबर सुनकर दुल्हन भी बेसुध हो गई।

दूल्हे की जगह शव पहुंचा घर

इस अजीबोगरीब दुखद घटना के बाद शादी की खुशियां मातम में बदल गईं। लड़के के परिवारवालों ने अगले दिन यानी आज सुबह सुसवाड़ा गांव में मृतक प्रदीप जाट का अंतिम संस्कार किया। दूल्हे का नाम प्रदीप जाट था जो की पूर्व में एनएसयूआई का जिला अध्यक्ष भी रह चुका है एवं चाचा योगेश जाट कांग्रेस के प्रदेश सचिव भी हैं। प्रदीप जाट की शादी 14 फरवरी 2025 को वर्ग एक की शिक्षिका से होने वाली थी। कुछ देर में वरमाला भी होने वाली थी और फिर फेरे भी होने वाले थे लेकिन जैसे ही डांस के बाद दूल्हा घोड़ी चढ़कर स्टेज की ओर जाने लगा कि अचानक दूल्हे की सांसे रुक गईं। सारी खुशियां मातम में बदल गईं।

(मुरैना से आकाश गौर की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें:

Agar Malwa Crime News: सरकारी स्कूल के शिक्षक ने नाबालिग छात्रा से की छेड़छाड़, पॉस्को एक्ट में मामला दर्ज

OBC Reservation in MP: मध्य प्रदेश में OBC को 27 फीसदी आरक्षण को लेकर सुप्रीम कोर्ट जाएगी मोहन सरकार

Indore Rape Case: शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म, बीजेपी नेत्री के बेटे पर गंभीर आरोप

Tags :
Breaking NewsBride faintedDeath of GroomDeath of Groom sitting on a mareHappiness turned into mourningLatest NewsMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsnews postSeopur Dulha MautSheopur NewsTop NewsTrending NewsViral NewsViral Postएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article