मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

7 Dead Road Accident: भयानक सड़क हादसे में 7 लोगों की मौत, सिहोरा-मझगवा रोड पर लोडिंग ऑटो और हाईवा की हुई टक्कर

7 Dead Road Accident: जबलपुर। जिले के सिहोरा-मझगवा रोड पर ग्राम नुजी के पास एक लोडिंग ऑटो और हाईवा की टक्कर हो गई। इससे ऑटो में सवार 07 व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हो गई। इसमें 04 पुरूष, 03...
07:11 PM Sep 18, 2024 IST | Dr. Surendra Kumar Kushwaha

7 Dead Road Accident: जबलपुर। जिले के सिहोरा-मझगवा रोड पर ग्राम नुजी के पास एक लोडिंग ऑटो और हाईवा की टक्कर हो गई। इससे ऑटो में सवार 07 व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हो गई। इसमें 04 पुरूष, 03 महिलाएं शामिल हैं। वहीं, 10 व्यक्ति 6 पुरूष और 04 महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी लोग पास के ही गांव प्रतापपुर के रहने वाले थे। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस औरJabalpur News प्रशासन के अधिकारियों के साथ सिहोरा विधायक भी पहुंचे। घायलों को उपचार के लिए सिहोरा हॉस्पिटल रवाना किया गया।

मृतकों को आर्थिक सहायता

मृतकों के परिजन और घायल व्यक्तियों को आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है। सीएम मोहन यादव ने मृतक के परिजनों को 2-2 लाख रूपए आर्थिक सहायता के तौर पर देने की घोषणा की है। मृतक के परिजनों को सड़क दुर्घटना निधि से 15,000 रूपए मिलेंगे। वहीं, घायल व्यक्तियों का निःशुल्क उपचार एवं सड़क दुर्घटना निधि से 7500 रूपए मिलेंगे। संतोष सिंह बडकरे विधायक सिहोरा द्वारा मृतक के परिजनों को 5,000 की तात्कालिक सहायता देने की बात कही गई। इसके साथ ही संबल योजना के हितग्राही होने की स्थिति में मृतक के परिजनों को 4 लाख रूपए की आर्थिक सहायता अलग से दी जाएगी।

दरअसल, घटना के वक्त मजदूरों से भरे ऑटो पर इस रोड में माइनिंग में लगा एक हाईवा तेज रफ्तार से चलते हुए पलट गया। इससे ऑटो में सवार मजदूरों में से 7 लोगों की मौत हो गई। इनमें 4 साल का मासूम बच्चा और महिला मजदूर भी शामिल है। हादसे में घायलों को सिहोरा के अस्पताल लाया गया। यहां से 3 की गंभीर हालत देखते हुए उन्हें जबलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया।

चीख सुनकर स्थानीय लोग पहुंचे

तेज रफ्तार हाईवा के लोडिंग ऑटो पर पलटने के कारण घायलों की चीज-पुकार सुनकर स्थानीय लोग मदद के लिए दौड़ पड़े और घायलों को वाहनों के नीचे से निकाला। इस रोड में आए दिन होने वाले सड़क हादसों से खफा स्थानीय ग्रामीणों ने घटना के बाद सिहोरा-कटनी स्टेट हाईवे पर चरगवां रोड पर जाम लगा दिया। मौके पर मंझगवां थाना प्रभारी समेत सिहोरा और खितौला थाने से पुलिस की टीम भी घटना स्थल पर पहुंची। सिहोरा एसडीओपी पारुल शर्मा के मुताबिक घटनास्थल पर तत्काल एंबुलेंस की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। वहीं, हादसे के बाद स्थानीय लोगों के गुस्से को शांत करते हुए पुलिस ने हाईवा के ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है।

फसल कटाई कर लौट रहे थे मजदूर

पुलिस के मुताबिक ऑटो में कुल 13 लोग सवार थे, जिनमें से 7 की मौत हुई है। मृतक मजदूर प्रतापपुर और नुंजी खमरिया गांव के रहने वाले हैं। ये सोयाबीन की फसल कटाई कर अपने गांव वापिस लौट रहे थे। तभी रास्ते में हाईवा वाहन ऑटो पर पलट गया। घटना से गुस्साए लोगों का कहना है कि रोड से भारी वाहन तेज गति से गुजरते हैं, जिसके कारण हादसों का सिलसिला बना रहता है। इस तरह के हादसे रोकने के लिए उन्होंने प्रशासन से सख्त कदम उठाने की मांग की है। जिस पर मौके पर पहुंचे वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने इस पर ध्यान देने और जरूरी इंतजाम का भरोसा दिलाया।

कलेक्टर ने जाना हाल

सिविल अस्पताल सिहोरा पहुंचकर कलेक्टर दीपक सक्सेना ने यहां उपचार के लिये भर्ती घायलों से मिलकर उनके हालचाल जाने। विधायक संतोष वरकडे, पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह एवं पूर्व विधायक दिलीप दुबे भी उनके साथ थे। कलेक्टर ने दुर्घटना में मृतकों के परिजनों से भी भेंट की और उन्हें ढाँढस बंधाया। उन्होंने चिकित्सकों को घायलों का समुचित इलाज करने के निर्देश दिए ।

यह भी पढ़ें: Congress Tractor Rally: बीजेपी सरकार ने प्रदेश का चेहरा क्राइम और करप्शन का बना दिया- जीतू पटवारी

यह भी पढ़ें: BJP Membership Transgenders: बीजेपी ने किन्नरों को दिलाई सदस्यता, मोदी को शतायु की मिली दुआएं

Tags :
7 Dead In Road accident7 Dead Road AccidentCM Mohan yadavFinancial assistance to the deceasedHiva hits loading autoJabalpur newsjabalpur news in hindiMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsRoad AccidentSeven killed in accident on Sihora Majhgaon roadएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article