मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Regional Industry Conclave: शहडोल में होगा सातवां रीजनल इंड्रस्टी कॉन्क्लेव का आयोजन, 30 हजार करोड़ का आएगा निवेश!

Regional Industry Conclave: प्रदेश के आदिवासी बाहुल्य शहडोल जिले में रोजगार की अपार संभावनाएं हैं। 16 जनवरी को रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव का आयोजन होने जा रहा है।
10:10 PM Jan 15, 2025 IST | Pushpendra

Regional Industry Conclave: शहडोल। मध्य प्रदेश के आदिवासी बाहुल्य शहडोल जिले में रोजगार की अपार संभावनाएं हैं। इसके पीछे की वजह ये है कि शहडोल में 16 जनवरी को रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव का आयोजन होने जा रहा है। इसमें मुख्यमंत्री मोहन यादव शामिल होंगे। इस कॉन्क्लेव में आदिवासी बाहुल्य शहडोल संभाग में नए उद्योग लगाने की संभावनाओं पर चर्चा होगी। लगभग 5 हजार से अधिक छोटे-बड़े उद्यमियों ने व्यापार के लिए रजिस्ट्रेशन कराया। 23 हजार करोड़ के निवेश आने की संभावनाएं हैं। साथ ही 40 स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे।

सीएम पहुंचेंगे शहडोल

प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 16 जनवरी को एक दिवसीय प्रवास पर शहडोल आएंगे। मुख्यमंत्री शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज छतवई, शहडोल में आयोजित रीजिनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव का शुभारंभ करेगे। मुख्यमंत्री सुबह 10 बजे भोपाल से वायुयान से प्रस्थान कर 10:35 बजे डुमना एयरपोर्ट जबलपुर पहुंचेगे। यहां से हेलीकॉप्टर से 10:40 बजे प्रस्थान कर 11:20 बजे हेलीपैड शहडोल पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री 11:30 बजे मुख्य कार्यक्रम स्थल पहुचकर रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव का शुभारंभ करेंगे। मुख्यमंत्री कॉन्क्लेव में प्रमुख उद्योगपतियों के साथ शहडोल संभाग में निवेश प्रस्ताव के संबंध में अलग-अलग चर्चा करेंगे। इसके बाद शाम 5:10 बजे सीएम जबलपुर पहुंचेंगे।

हजारों लोगों को मिलेगा रोजगार

प्राकृतिक संसाधन और खनिज संपदा से भरपूर संभाग में शहडोल, अनूपपुर और उमरिया प्रमुख कोयला उत्पादक जिलों में शामिल है। संभाग में बॉक्साइड, रेत, पत्थर, लाइम स्टोन, सहित प्रचुर वन संपदा है। शहडोल में मुख्यमंत्री मोहन यादव 16 जनवरी को रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव का शुभारंभ कर रहे हैं। इस कॉन्क्लेव में 40 से अधिक उद्योगपति अपने निवेश प्रस्तावों के साथ शामिल हो रहे हैं। प्रदेश में उद्योगपतियों को नवीन उद्यम की स्थापना के लिए सरकार द्वारा दी जा रही सुविधाओं से प्रोत्साहित होकर बड़ी संख्या में निवेश के प्रस्ताव मिल रहे हैं।

प्रदेश में अब तक आयोजित रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में 3 लाख 75 हजार करोड़ से अधिक के औद्योगिक निवेश के प्रस्ताव मिल चुके हैं। इनसे लगभग 84 हजार व्यक्तियों को रोजगार के अवसर मिलेंगे। शहडोल में आयोजित कॉन्क्लेव में लगभग 25 हजार करोड़ रूपए के निवेश प्रस्ताव मिलने की संभावना है। कॉन्क्लेव में मुख्य रूप से खनिज सौर ऊर्जा और पर्यटन के क्षेत्र में निवेश की संभावना है।

(शहडोल से इरफान की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें:

Gwalior Crime News: मसाज पार्लर की आड़ में चला रहे थे सेक्स रैकेट, 1 से 5 हजार तक में होती थी बुकिंग, क्राइम ब्रांच का एक्शन

सहमति के बाद भी BJP क्यों नहीं कर पाई पूरे 62 जिलाध्यक्षों के नामों का ऐलान, ज्योतिरादित्य सिंधिया के चहेते के लिए तोड़ा पार्टी का संविधान?

Tags :
CM Mohan yadavinvestment in ShahdolMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsPolitical NewsRegional Industry ConclaveRegional Industry Conclave organizedShahdol NewsTop NewsTrending NewsViral Postएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूजरीजनल इंड्रस्टी कॉन्क्लेवशहडोल खबर

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article