Shahdol City News: सरकारी डॉक्टर ने शराब पीकर किया ऐसा हंगामा, स्टाफ भाग कर पुलिस के पास पहुंचा

धरती का भगवान कहे जाने वाले एक डॉक्टर का नशे में धुत्त होकर शासकीय अस्पताल में तोड़फोड़ एवं हंगामा करने का एक वीडियो सामने आया है।
shahdol city news  सरकारी डॉक्टर ने शराब पीकर किया ऐसा हंगामा  स्टाफ भाग कर पुलिस के पास पहुंचा

Shahdol City News: शहडोल। धरती का भगवान कहे जाने वाले एक डॉक्टर का नशे में धुत्त होकर शासकीय अस्पताल में तोड़फोड़ एवं हंगामा करने का एक वीडियो सामने आया है। यह वीडियो एमपी के शहडोल जिले में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धनपुरी का बताया जा रहा है। यहां शासकीय अस्पताल में पदस्थ डॉक्टर ने पहले कचरे की गाड़ी पर लात मारी, फिर एक कर्मचारी को रॉड लेकर दौड़ाया। जब इतने में भी उसका मन नहीं भरा तो अस्पताल में तोड़-फोड़ कर हंगामा करने लगा। डॉक्टर की यह गंदी करतूत अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई जो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। डॉक्टर की प्रताड़ना से तंग लोगों ने मामले की शिकायत थाने में की है। पुलिस डॉक्टर की एमएलसी करा मामले की जांच कर रही है।

अस्पताल में जमीन पर बैठकर घंटों किया हंगामा

शहडोल जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धनपुरी में पदस्थ एमबीएस डॉक्टर अभिषेक मिश्रा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में दिख रहे डॉक्टर ने इतनी शराब पी रखी थी कि उन्हें होश ही नहीं था कि वो क्या कर रहे हैं। नशे में धुत्त डॉक्टर साहब कभी अस्पताल परिसर में रखे कचरे के डिब्बे में लात मारते तो कभी लोहे की रॉड लेकर कर्मचारियों पर हमला करने लेकर दौड़ते। इतना ही नहीं डॉक्टर साहब अस्पताल में भी तोड़-फोड़ करने लगे। अस्पताल की नेमप्लेट को तोड़कर जमीन पर बैठकर घंटों हंगामा किया।

Shahdol City News Govt hospital

कर्मचारियों और डॉक्टर ने एक-दूसरे के खिलाफ लिखवाई रिपोर्ट

हंगामे के दौरान आरोपी डॉक्टर अस्पताल के कर्मचारियों से भी विवाद करते रहे। मारपीट करने की धमकी देने से तंग स्टाफ ने मामले की शिकायत (Shahdol City News) धनपुरी थाने में की तो पुलिस ने डॉक्टर का एमएलसी कराया। डॉक्टर की एमएलसी रिपोर्ट में एल्कोहल लेने की बात सामने आई है। वही शराबी डॉक्टर ने भी मामले की एक शिकायत धनपुरी थाने में की है। अब इस घटना की जांच धनपुरी पुलिस कर रही है।

सीएमएचओ और थाना प्रभारी ने दी यह जानकारी

इस पूरे मामले में सीएमएचओ डॉ. राजेश मिश्रा का कहना है कि अस्पताल में पदस्थ डॉक्टर द्वारा तोड़फोड़ करने की सूचना मिली है। टीम द्वारा घटना (Shahdol City News) की जांच कराई जा रही है। जांच की रिपोर्ट के आधार पर उचित कार्रवाई की जाएगी। मामले पर बोलते हुए धनपुरी थाना प्रभारी ख़ेम सिंह पेंद्रो ने जानकारी दी और कहा कि अस्पताल में पदस्थ डॉक्टर द्वारा शराब पीकर अस्पताल में तोड़फोड़ करने की शिकायत आई थी। इसके बाद डॉक्टर का मेडिकल परीक्षण कराया गया है। डॉक्टर द्वारा भी मारपीट की शिकायत की गई है। दोनों शिकायतों के आधार पर पर मामले की जांच की जा रही है।

(शहडोल से इरफान खान की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें:

HMPV vs COVID 19: एचएमपीवी और कोरोना, कुछ समानताएं-कुछ अंतर! जानिए सबकुछ विस्तार से

Deepika Patidar Success Story: दीपिका पाटीदार कैसे बनीं MPPSC टॉपर? आज से आप भी फॉलो करें ये सीक्रेट टिप्स

Swamitva Yojana Sampatti Card: देश के 65 लाख लोगों को आज मिला जमीन का अधिकार, पीएम मोदी ने की बड़ी घोषणा

Tags :

.