मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Shahdol Councilor Self Immolation: सुनवाई नहीं होने से परेशान पार्षद ने नगरपालिका सीएमओ के सामने डाला पेट्रोल, लोगों के फूले हाथ-पांव

Shahdol Councilor Self Immolation: शहडोल। जिले में एक बेहद ही हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां अवैध निर्माण को लेकर लगातार शिकायत कर रहे पार्षद की सुनवाई नहीं होने से आहत पार्षद ने नगरपालिका सीएमओ के सामने...
05:22 PM Sep 14, 2024 IST | MP First

Shahdol Councilor Self Immolation: शहडोल। जिले में एक बेहद ही हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां अवैध निर्माण को लेकर लगातार शिकायत कर रहे पार्षद की सुनवाई नहीं होने से आहत पार्षद ने नगरपालिका सीएमओ के सामने पेट्रोल डालकर सुसाइट करने का प्रयास किया। इस मामले का वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। यह घटना बीते दो दिनों पहले की बताई जा रही है। नगर पालिका प्रशासन ने पार्षद के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर कोतवाली थाना प्रभारी को पत्र लिखा। अब पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

अवैध निर्माण को बंद कराने की मांग

शहडोल नगरपालिका अंतर्गत वार्ड नंबर-30 के पार्षद दानिश अहमद ने अपने कुछ साथियों के साथ नगरपालिका कार्यालय में पहुंचकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। पार्षद ने अपने ऊपर पेट्रोल डालकर आत्मदाह की कोशिश की। पार्षद का कहना था कि उनके
वार्ड क्रमांक 30 में रहने वाले सूरज वरगाही द्वारा किए जा रहे अवैध निर्माण को बंद कराने की मांग की, जिसे बंद नहीं कराया जा रहा है। नगर पालिका प्रशासन उनके कहने के बाद भी मामले में कोई दखल नहीं दे रहा है।

पेट्रोल डालते ही मचा हड़कंप

नगरपालिका के द्वारा पार्षद की सुनवाई नहीं होने के कारण उसने आत्मघाती कदम उठाया। नाराज पार्षद ने नगर पालिका पहुंचकर अपने ऊपर पेट्रोल डाल लिया और आत्मदाह की कोशिश की। इस मामले का वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। यह घटना बीते दो दिनों पहले की बताई जा रही है। नगर पालिका प्रशासन ने पार्षद के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर कोतवाली थाना प्रभारी को पत्र लिखा है। अब पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें:

Umaria Crime News: दसवीं कक्षा में पढ़ने वाली नाबालिग छात्रा के साथ गैंगरेप, पुलिस आरोपियों की धरपकड़ में जुटी

Indore Crime News: आर्मी अफसरों को बंधक बनाकर साथी युवती से सामूहिक दुष्कर्म, आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

Tags :
attempted suicideCrime NewsMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsmunicipal CMOShahdol Councilor Self ImmolationShahdol Nagar PalikaShahdol Newsshahdol news in hindiएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article