Shahdol Crime News: रिश्तेदार की गमी में दूसरे गांव पहुंचे दर्जनों लोगों की जमकर पिटाई, वाहन को आग के किया हवाले
Shahdol Crime News: शहडोल। रिश्तेदार की मृत्यु के बाद आयोजित गमी के कार्यक्रम में पहुंचे दूसरे गांव की लोगों को उस समय जान बचाना मुश्किल हो गया, जब गांव के लोग अचानक उन पर टूट पड़े। दूसरे गांव से आए लोग कुछ समझ पाते तब तक ग्रामीणों ने केवल पीट-पीटकर हालत खराब कर दी। बल्कि, वो लोग जिन वाहनों से आए थे, उनको भी आग के हवाले कर दिया। अन्य ग्रामीण मदद को आगे आए तब कहीं जाकर दूसरे गांव से आए लोगों की जान बच सकी। हालांकि, अपने बचाव में दूसरे गांव के लोगों ने भी मारपीट की।
गमी में गए लोगों से मारपीट
यह सनसनीखेज मामला जिले के ब्यौहारी थाना क्षेत्र के एक गांव का है। शिकायत पर पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। वहीं, वाहनों को आग लगाने पर दूसरे पक्ष पर आगजनी का भी प्रकरण कायम किया गया है। बताया जा रहा है कि गत दिवस गमी के कार्यक्रम में एक दर्जन से अधिक लोग ट्रैक्टर बाइक व अन्य वाहनों से उस गांव पहुंचे थे। कार्यक्रम के दौरान उस गांव के दर्जनों लोगों ने अचानक उन पर हमला कर दिया। मारपीट से बचने के लिए पिट रहे लोगों ने भी दूसरे पक्ष के लोगों को पीटा। घटनाक्रम का वीडियो भी सामने आया है।
घटना की यह वजह आ रही सामने
ग्रामीणों ने बताया कि ब्यौहारी के कूदरा टोला गांव की रहने वाली 16 साल की किशोरी 19 फरवरी को लापता हुई थी। 5 दिन बाद उसकी लाश कोठरी जंगल में फांसी के फंदे में लटकी मिली थी। लाश लगभग 5 दिन पुरानी थी, लाश की स्थिति ऐसी थी कि मौके पर ही पुलिस को पोस्टमार्टम की कार्रवाई करवानी पड़ी। किशोरी के परिजनों को पड़ोस के गांव में रहने वाले युवक पर संदेह था कि किशोरी की मौत की वजह पड़ोस के गांव में रहने वाला युवक है। बीते दिनो युवक के रिश्तेदारी कुदरा टोला गांव गमी हो गई। जिसमें शमिल होने युवक एवं उसके परिजन ट्रैक्टर एवं मोटरसाइकिल में सवार होकर कुदरा टोला गांव पहुंचे।
तभी लड़की पक्ष के लोगों को इसकी जानकारी मिल गई और वह लोग मौके पर पहुंच विवादकर मारपीट करने लगे। जिस वाहन से युवक एवं उसके परिवार के लोग गांव पहुंचे थे, उन वाहनों में आग लगा दी गई। हालांकि, पुलिस ने मामले पर दोनों पक्षों पर मारपीट का मामला दर्ज किया है। दूसरे पक्ष पर आगजनी का भी मामला दर्ज कर पुलिस विवेचना कर रही है। वहीं, पुलिस ने बताया कि किशोरी की मौत मामले पर मर्ग कायम कर जांच जारी है।
(शहडोल से इरफान खान की रिपोर्ट)
यह भी पढ़ें:
MP MLA Cases: सांसद-विधायकों के खिलाफ 19 आपराधिक मामले लंबित, हाईकोर्ट के सवाल पर सरकार ने दिया जवाब