Shahdol Crime News: नानी की 'निकम्मा' वाली कहानी नहीं आई पसंद, तो नाती ने चाकू से गोद डाला
नाती ने नानी को चाकू से गोद डाला
पूरा मामला सिंहपुर थाना क्षेत्र के केरहा ग्राम का है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी नाती सहज प्रसाद कोल (उम्र- 24 वर्ष) ने मामूली सी बात पर अपनी ही नानी कलवतिया कोल ( उम्र- 60 वर्ष) पर चाकू से हमला (Grandson attacked grandmother) कर दिया। चाकू से हमले में बुजुर्ग नानी के हाथ, पैर, पेट और कंधे में काफी गंभीर चोटें आई हैं। चाकूबाजी से गंभीर रूप से घायल बुजुर्ग महिला को फौरन शहडोल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां, बुजुर्ग महिला जिंदगी और मौत से जंग लड़ रही है।
क्या है पूरा मामला?
जानकारी के अनुसार, आरोपी सहज प्रसाद कोल अपने बीवी बच्चों को लेकर नानी कलवतिया कोल के साथ रहता है। आरोपी कुछ काम-धंधा नहीं करता है। बुजुर्ग नानी हमेशा उसे कुछ काम-धाम करने के लिए कहती थी। जब नानी ने कहा, "घर में ही बैठा रहता है तो कुछ काम-धंधा क्यों नहीं कर लेता है।" निकम्मा कहने पर आरोपी नाती भड़क उठा और घर में रखे चाकू (Shahdol Crime News) से नानी पर ताबड़तोड़ वार कर दिया।
पुलिस हिरासत में आरोपी नाती
वहीं, घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी नाती के खिलाफ जान से मारने की कोशिश के आरोप में बीएनएस (BNS) की धारा 109, 118 (1), 151, 351 के तहत मामला दर्ज कर हिरासत में ले लिया है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है। फिलहाल पुलिस की टीम इस आगामी तफ्तीश में जुटी है।
ये भी पढ़ें: सावधान ! शादी के अगले दिन ही भाग जाती है यह दुल्हन, नलखेड़ा पुलिस ने गैंग सहित पकड़ी लुटेरी दुल्हन