मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Shahdol Crime News: ट्रक को लगी कबाड़ी की नजर, दिन दहाड़े गायब हुए ट्रक को कटवा दिया, 2 के खिलाफ मामला दर्ज

Shahdol Crime News शहडोल:  मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में कबाड़ियों के हौसले  इस कदर बुलंद हैं कि दिन दहाड़े ट्रक चुरा लेते हैं। जब से यह मामला सामने आया है पुलिस भी हैरान है कि आखिर कोई खड़े...
03:34 PM Jan 24, 2025 IST | Amit Jha

Shahdol Crime News शहडोल:  मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में कबाड़ियों के हौसले  इस कदर बुलंद हैं कि दिन दहाड़े ट्रक चुरा लेते हैं। जब से यह मामला सामने आया है पुलिस भी हैरान है कि आखिर कोई खड़े ट्रक की चोरी कर कैसे उसे काटकर बेच सकता है। पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पूरा मामला जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे तो आइए जानते हैं आखिर कबाड़ी वाले (Scrap Dealers in Shahdol ) की नजर ट्रक पर कैसे पड़ी और उसने गिनगहाड़े ट्रक को कैसे ठिकाना लगाया।

ट्रक को लगी कबाड़ी वाले की नजर

शहडोल जिले में इन दिनों कबाड़ी वाले के हौसे इतने बुलंद हैं कि दिन दहाड़े ट्रक को गायब कर कटवा देते हैं। ताजा मामला शहडोल जिले के अमलाई थाना क्षेत्र से सामने आया है, जहां दिन दहाड़े चोरी हुए ट्रक को चोर और कबाड़ी वाले मिलकर टुकड़ों में कटवा कर बेचने की कोशिश (Shahdol truck theft) में थे। तभी पुलिस ने मौके पर पहुंच कबाड़ी वाले के मंसूबे पर पानी फेर दिया। पुलिस ने अधकटे ट्रक को जब्त गाड़ी चोरी करने वाले के शख्स और कबाड़ी वाले के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

क्या है पूरा मामला?

बता दें कि शहडोल जिले के अमलाई थाना क्षेत्र के ओपीएम अमलाई ईट भट्ठा निवासी आसिफ खान ने एक वर्ष पहले एक 12 चक्का ट्रक का अपने परिचित पिंटू उर्फ शंभू नाथ मिश्रा से 6 लाख 70 हजार रुपए में ट्रक का सौदा किया था। इसके एवज में 30 हजार नकद देकर गाड़ी अपने नाम कराली और बाकी रकम धीरे धीरे चुका रहा था। इस दौरान 20 जनवरी को फॉरेस्ट कॉलोनी के पास से आसिफ का ट्रक अचानक गायब हो गया। चोरों ने ट्रक चोरी कर शहडोल के मुन्ना कबाड़ी के शह पर 12 चक्का ट्रक को कटवा कर टुकड़े-टुकड़े कर रहा था। इस मामले की जानकारी अमलाई पुलिस को लगने पर चोरी के अधकटे ट्रक को जब्त कर सोहागपुर पुलिस की निगरानी में ट्रक को रखवा कर पीड़ित की शिकायत पर पिंटू शर्मा सहित कबाड़ी के खिलाफ मामला दर्ज कर मामले दर्ज कर लिया।

मामले की जांच में जुटी पुलिस

वहीं, इस पूरे मामले में शहडोल एसपी रामजी श्रीवास्तव का कहना है, "एक ट्रक के मालिकाना हक को लेकर विवाद की स्थिति (Shahdol Crime News) की जानकारी मिली है। विक्रेता ने शिकायत की है कि उसने ट्रक बेच दिया था,  लेकिन उसे पैसा नहीं मिला। वहीं क्रेता ने शिकायत की है कि उसके मालिकाना हक की गाड़ी बगैर पूछे उठा कर ले गए और कबाड़ी को ट्रक काटने के लिए दे दिया। इस पर अनाधिकृत रूप से ट्रक काटने का प्रयास किया। आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।"

(शहडोल से इरफान खान की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें: ड्यूटी पर गए पुलिसकर्मी के घर को चोरों ने बनाया अपना निशाना, सोने-चांदी के गहने समेत 10 लाख का सामान चुराकर फरार

ये भी पढ़ें: स्कूली बच्चे ने क्या देखा जूते में कि मां बाप के भी उड़ गए होश, जूते पहनने से पहले हो जाएं सावधान, वरना जा सकती है जान!

Tags :
Crime in ShadolScrap Dealers in ShahdolScrap Dealers Steals TruckShahdol Crime NewsShahdol PoliceShahdol truck theftकबाड़ में ट्रककबाड़ी ने की ट्रक की चोरीशहडोल पुलिसशहडोल में क्राइमशहडोल में ट्रक चोरी

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article