मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Shahdol Fraud News: ‘लाड़ली बहना’ योजना का लाभ दिलाने के नाम पर सास-बहू से ठगी, पुलिस तलाश में जुटी

सरकार द्वारा चलाई जा रही लाभकारी योजनाओं से जहां एक ओर महिलाओं को लाभ मिल रहा है तो वही दूसरी ओर उनको भारी नुकसान भी उठाना पड़ रहा है।
04:31 PM Nov 20, 2024 IST | MP First

Shahdol Fraud News: शहडोल। सरकार द्वारा चलाई जा रही लाभकारी योजनाओं से जहां एक ओर महिलाओं को लाभ मिल रहा है तो वही दूसरी ओर उनको भारी नुकसान भी उठाना पड़ रहा है। इसका ताजातरीन मामला शहडोल जिले के सिंहपुर क्षेत्र से सामने आया है। यहां पर एक सास-बहू से ठगी की घटना का खुलासा हुआ है। ठगों ने खुद को बैगा विकास अधिकारी बता सास-बहू को लाड़ली बहना योजना का लाभ दिलाने के लिए KYC कराने की बात कही। इसके बाद वे हजारों की ठगी कर फरार हो गई। पीड़ित सास-बहू की शिकायत पर सिंहपुर पुलिस ने अज्ञात ठगों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश में जुट गई है।

लाड़ली बहना योजना का लाभ दिलाने के लिए सरकारी डॉक्यूमेंट मांगे

शहडोल जिले के सिंहपुर थाना क्षेत्र में रहने वाली 26 वर्षीय मीनू बैगा नामक महिला के घर के बाहर पीएम आवास का मकान कंप्लीट होने पर उसका नाम लिखा था। इसे देखकर ठगी (Shahdol Fraud News) के उद्देश्य से वहां दो व्यक्ति आए। उन्होंने पहले महिला का नाम पुकार कर उसे बाहर बुलाया, फिर खुद को बैगा विकास विभाग का अधिकारी बताते हुए लाड़ली बहना का लाभ दिलाने के नाम पर सास-बहू से उनके आधार कार्ड व राशन कार्ड जैसे आवश्यक दस्तावेज मांग कर KYC कराने के नाम पर अंगूठा लगवा लिए।

पैसे निकलने का मैसेज आया तो हुए फरार

सभी कागजात लेकर उनके खाते से दस हजार पांच सौ रुपए पार कर दिए। जब महिलाओं के मोबाइल पर पैसा ट्रांजेक्शन का मैसेज आया तो वे फर्जी मैसेज की बात करने लगे और तत्काल मैसेज डिलीट कर फरार हो गए। इस पर सास-बहू को संदेह हुआ और उन्होंने बैंक में जाकर स्टेटमेंट निकलवाया तो पता लगा कि वे ठगी का शिकार हो गए हैं।

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की

ठगी से आहत सास-बहू ने मामले की शिकायत सिंहपुर थाने में की। उनकी शिकायत पर सिंहपुर पुलिस ने अज्ञात ठगों के खिलाफ मामला (Shahdol Fraud News) दर्ज कर आरोपियों की तलास में जुट गई है। इस पूरे मामले में जानकारी देते हुए शहडोल एडिशनल एसपी ने बताया कि सास-बहू के साथ अज्ञात ठगों ने सरकारी योजना का लाभ दिलाने के नाम पर ठगी की और फरार हो गए। महिला की शिकायत पर मामला दर्ज कर उनकी तलाश की जा रही है।

यह भी पढ़ें:

पराली जलाने वाले किसानों के खिलाफ वकीलों ने खोला मोर्चा, आरोपी किसानों की पैरवी नहीं करेगा MP High Court बार एसोसिएशन

Kamalnath Target MP Government: मोहन सरकार पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का तंज, बोले- ये कौन सा तालिबानी शासन चल रहा है?

MP Pre Board Exams: MP में प्री-बोर्ड एग्जाम की तैयारी, उससे पहले दिसंबर में देनी होगी ये अहम परीक्षा

Tags :
Madhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsShahdol Crime Newsshahdol fraud newsShahdol Newsshahdol news in hindiएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article