Shahdol Koyla Khadan: बंगवार भूमिगत खदान के कोल स्टॉक में लगी भीषण आग, कर्मचारियों की जान खतरे में
Shahdol Koyla Khadan: शहडोल। मध्य प्रदेश में शहडोल के एसईसीएल सोहागपुर क्षेत्र के बंगवार यूजी खदान के कोयला यार्ड में पिछले कुछ दिनों से लगातार आग धधक रही है। इसके बाद भी प्रबंधन के अधिकारियों ने इसे गंभीरता से नहीं लिया है। आग धीरे-धीरे अब कोयला बंकर के पास पहुंच रही है। इससे एक ओर जहां मौके पर मौजूद कर्मचारियों की जान खतरे में है वहीं दूसरी ओर प्रबंधन को भी लाखों रुपए का नुकसान हो रहा है, साथ ही पर्यावरण प्रदूषित हो रहा है। इसकी चिंता लापरवाह प्रबंधन को नहीं है, ये एक गंभीर मुद्दा है। अभी तक भी एसईसीएल प्रबंधन द्वारा आग बुझाने के लिए अभी तक किसी भी तरह का कोई राहत कार्य शुरू नहीं किया गया है।
कंपनी प्रबंधन को भी है कोयला जलने की जानकारी
बंगवार खदान में लगी इस आग की जानकारी प्रबंधन के सभी अधिकारियों को है। इसके बाद भी आग बुझाने के कोई ठोस प्रयास अभी तक नहीं किए गए हैं। आग किन कारणों से लगी है, अभी तक इसका भी खुलासा नहीं हो सका है। दिन पर दिन कोयले में लगी आग अब अपना विकराल रूप धारण करती जा रही है जिससे कभी भी जान-माल का बड़ा जोखिम हो सकता है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बंगवार यू जी माइंस में जरूरत से ज्यादा कोयले का भंडार (Shahdol Koyla Khadan) एकत्रित किया गया था। माना जा रहा है कि आग लगने की एक वजह यह भी हो सकती है।
कोयले में लगी आग से बढ़ रहा है प्रदूषण
आपको बता दें कि धनपुरी बंगवार से सटे कई ग्रामों में कोयले का जहरीला धुंआ पहुंच रहा है जिससे स्थानीय लोगों को सांस लेने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अभी भी प्रबंधन के पास आग बुझाने का कोई ठोस और उचित व्यवस्था नहीं है। कई टन कोयला जलने से आसपास के इलाकों में प्रदूषण भी बढ़ रहा है। दिन रात कोयला (Shahdol Koyla Khadan) जलने के कारण धुआं फैल रहा है जिसका व्यापक असर आसपास के ग्रामीण इलाकों में भी देखने को मिल रहा है।
यह भी पढ़ें: