मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Shahdol Local News: शहडोल में कोदो का कहर, रोटी खाकर दस से अधिक बीमार हुए

कोदो को लेकर सुर्खियों में रहने वाला शहडोल संभाग एक बार फिर इसी की वजह से खबरों में आ गया है।
09:51 AM Dec 20, 2024 IST | MP First

Shahdol Local News: शहडोल। कोदो को लेकर सुर्खियों में रहने वाला शहडोल संभाग एक बार फिर इसी की वजह से खबरों में आ गया है। आदिवासी बाहुल्य शहडोल संभाग में कोदो की रोटी और चने का साग खाने से अब तक 10 से अधिक आदिवासी ग्रामीण बीमार हो चुके हैं। इन सभी का जिला अस्पताल में इलाज जारी है। कोदो के सेवन से आदिवासी परिवार के लोगों के लगातार बीमार पड़ने से जिले में हड़कंप मचा हुआ है। शहडोल संभाग के उमरिया जिले में कथित तौर पर कोदो खाने से 10 हाथियों की मौत का मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ था कि कोदो खाने से इतनी संख्या में लोगों के बीमार होने से बवाबल मचा हुआ है।

कोदो की रोटी खाने के बाद उल्टी और चक्कर की शिकायत हो गई

एक ओर जहां सरकार मोटे अनाज कोदो को बढ़ावा दे रही है तो वहीं दूसरी ओर कोदो के सेवन से आदिवासी बाहुल्य क्षेत्रों में आदिवासी ग्रामीण कोदो से बनी रोटी खाकर लगातार बीमार हो रहे हैं और शहडोल जिला अस्पताल पहुंच रहे हैं। जिला मुख्यालय से सटे ग्राम चाका में एक ही परिवार के रामचरण कोरी, सावित्री, रामकुमार, राजकुमारी कोरी एवं 6 और 7 साल के दो बच्चे रात के खाने में कोदो की रोटी और चाने का साग खाने के बाद से बीमार (Shahdol Local News) हो गए।

खाना खाने के बाद उन्हें मिचली होने लगी और चक्कर तथा उल्टी की शिकायत हो गई। उनकी हालत ज्यादा बिगड़ने पर उन्हें उपचार के लिए संभागीय मुख्यालय शहडोल के जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है जहां उनका उपचार जारी है। वही इस पूरे मामले में CMHO राजेश मिश्रा का कहना है कि कोदो खाने से 6 और लोग बीमार हुए है जिनका जिला अस्पताल में इलाज किया जा रहा है।

पहले भी कोदो खाने से दस हाथियों की मौत हो चुकी है

आपको बता दें कि अभी दो दिन पहले ही कोदो की रोटी और चना का साग खाने से मुख्यालय से लगे ग्राम खम्हरिया पंचायत के ददरा टोला के एक ही परिवार के चार लोग राजेंद्र सिंह मरावी, लक्ष्मी सिंह, रामवती सिंह और चंदा बाई बीमार होकर जिला अस्पताल पहुंचे थे। अब फिर 6 लोग और बीमार हो गए। शहडोल संभाग के उमरिया जिले में कथित तौर पर कोदो खाने से 10 हाथियों के मौत का मामला (Shahdol Local News) भी जोरशोर से उठा था। इस घटना के बाद से कोदो को लेकर शहडोल संभाग सुर्खियों में आ गया था। अब एक बार फिर कोदो का सेवन कर बीमार हो रहे लोगों की वजह से जिला संभाग में हड़कंप मचा हुआ है।

क्या है कोदो अनाज

वास्तव में कोदो एक प्रकार का मोटा अनाज है, ज‍िसमें फाइबर, प्रोटीन, विटामिन्स और मिनरल्स पाए जाते हैं। कोदो की सबसे अच्‍छी बात ये होती है कि ये ग्लूटेन फ्री होता है। वजन घटाने की तैयारी कर रहे लोगों के बीच कोदो म‍िलेट काफी पसंद किया जाता है। कोदो मिलेट पोषक तत्वों से भरपूर अनाज है जो स्वास्थ्य के लिए कई फायदे प्रदान करता है। इसे आयुर्वेद में भी गुणकारी माना जाता है।

यह भी पढ़ें:

Rapist Father Life Imprisonment: जान से मारने की धमकी देकर सौतेली बेटी से किया था रेप, दुष्कर्मी पिता को आजीवन कारावास

MP Pratap Sarangi: संसद परिसर में चोटिल हुए BJP सांसद प्रताप सारंगी, बोले- राहुल गांधी ने दिया धक्का

MP Congress Protest: जल जीवन मिशन घोटाले पर कांग्रेस का प्रदर्शन, कांग्रेस का आरोप- योजना में 40% भ्रष्टाचार

Tags :
Kodo MilletMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsshahdol city newsshahdol local newsShahdol Newsएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article