Shahdol News: शहडोल में भीषण सड़क हादसे में एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत, 2 गंभीर घायल
Shahdol News: मध्य प्रदेश के शहडोल जिले (Shahdol District) में शुक्रवार देर रात एक भीषण सड़क हादसे (Horrific Road Accident) में एक ही परिवार के 4 लोगों की दर्दनाक तरीके से मौत हो गई। सड़क हादसे में दो लोग जीवित तो बचे हैं, लेकिन उनकी हालत काफी गंभीर बताई जा रही है। आइए इस खबर के बारे में और अधिक जानते हैं।
कैसे हुई दुर्घटना?
दरअसल एक ऑटो चालक बुढार थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे नंबर 43 पर कुछ सवारियों को बिठाकर जा रहा था। इसी दौरान एक गाय सड़कर पार कर रही थी। रफ्तार तेज होने और गाय को बचाने के प्रयास में ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया। इसी दौरान पीछे से एक तेज रफ्तार ट्रेलर आ रहा था जिसने इस ऑटो में सवार सवारियों को कुचल दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, ट्रेलर ने ऑटो को करीब 100 मीटर घसीटा था।
2 ने मौके पर और 2 ने अस्पताल में तोड़ा दम
ट्रेलर ने ऑटो को इतनी बेरहमी से कुचला की दो महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई। दो और महिलाओं को जैसे-तैसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उन्होंने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। इस तरह एक ही हादसे में एक ही दिन में मरने वाले लोगों की संख्या 4 तक पहुंच गई। इसी ऑटो में दो और सवारियां सवार थीं जो भी इस हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गईं। फिलहाल उन दोनों का इलाज चल रहा है।
पुलिस ने ट्रेलर चालक पर रखा 30,000 का इनाम
ट्रेलर चालक ऑटो को कुचलने के बाद एक मिनट भी गंवाए बगैर वाहन समेत वहां से भाग खड़ा हुआ। हादसे के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई थी। किसी ने राहगीर ने पुलिस को इसकी सूचना दी। सूचना के बाद भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा और स्थिति का जायजा लिया। मौके पर एडीजीपी डीसी सागर और एसपी कुमार प्रतीक घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने ट्रेलर चालक पर 30,000 का इनाम भी घोषित किया है।
मातम में बदल गई खुशियां
जिस परिवार के साथ यह दुखद घटना हुई है उसमें कुछ देर पहले ही खुशियों ने दस्तक दी थी। परिवार में एक बच्चे ने जन्म लिया था। परिवार को लोग नवजात को देखने के लिए जिला अस्पताल गए थे। सभी परिजन बच्चे को देखने के बाद ऑटो में सवार होकर घर के निकले थे। इस परिवार को इस बात की बिल्कुल भी उम्मीद नहीं होगी कि भगवान एक जिन्दगी देकर 4 जिन्दगियां छीन लेगा।
यह भी पढे़ं:
Unemployment In MP: मध्य प्रदेश में 33.13 लाख पंजीकृत बेरोजगार, सरकार का दावा 25.82 लाख का
MP विधानसभा का बजट सत्र 5 दिन में ही स्थगित, हंगामे के बीच 6 विधेयक पारित
BJP New Appointments: बीजेपी ने राज्यों के प्रभारी और सह-प्रभारी नियुक्त किए