Shahdol News: कुंभ स्नान करने जा रहे छत्तीसगढ़ के चार पहिया वाहन ने बाइक सवार को दो किलोमीटर तक घसीटा, हुई मौत
Shahdol News: शहडोल। शहडोल-अनूपपुर हाइवे से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां छत्तीसगढ़ से प्रयागराज कुंभ स्नान करने जा रहे एक बेलगमा चार पहिया वाहन ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। वाहन यहीं तक नहीं रुका और बाइक सवार को करीब दो किलोमीटर तक घसीटता रहा। इससे बाइक सवार युवक की तड़फ-तड़फ कर दर्दनाक मौत हो गई।
बाइक सवार को घसीटता रहा फोरव्हीलर
अनूपपुर जिले के चाचाई थाना क्षेत्र के अमलाई मोहाडे के पास रहने वाले सुनील यादव नामक युवक (Shahdol News) एक प्राइवेट कंपनी में काम कर घर वापस लौट रहा था। शहडोल अनूपपुर हाइवे अमलाई तिराहे पर यू-टर्न लेते समय हादसा के शिकार हो गए। छत्तीसगढ़ की ओर से अनूपपुर-शहडोल होते हुए प्रयागराज कुंभ स्नान करने जा रही एक तेज रफ्तार चार पहिया वाहन ने बाइक सवार युवक सुनील को ठोकर मार दी।
युवक सुनील को अनूपपुर जिले के अमलाई तिराहे से दो किलो मीटर शहडोल जिले के रेलवे साइडिंग तक दो किलोमीटर दूर तक घसीटता हुआ ले गया। इससे युवक सुनील यादव की तड़प-तड़प कर दर्दनाक मौत हो गई। इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने घटना स्थल पर शव रखकर जमकर विरोध जताया। घंटो चले इस विरोध के बाद मौके पर पहुंचे अधिकारियों की समझाइश के बाद मामला शांत हुआ।
समझाइश के बाद मामला शांत
इस पूरे मामले में अमलाई थाना प्रभारी जेपी शर्मा का कहना है कि एक तेज रफ्तार चार पहिया वाहन अनूपपुर जिले के चाचाई थाना क्षेत्र में एक बाइक सवार का एक्सीडेंट कर शहडोल जिले के अमलाई थाना क्षेत्र तक घसीट कर ले आया था। इससे बाइक सवार युवक की मौत के बाद कुछ लोग विरोध कर रहे थे। समझाइश के बाद मामला शांत हो गया। इस मामले पर अनूपपुर जिले की चचाई पुलिस कार्रवाई कर रही है।
(शहडोल से इरफान खान की रिपोर्ट)
यह भी पढ़ें: