Shahdol News: फरियाद नहीं सुने जाने से नाराज होकर कमिश्नर कार्यालय के सामने कर रहा था आत्मदाह, चक्कर आने से बची जान
Shahdol News: शहडोल। संभागीय मुख्यालय शहडोल के कमिश्नर कार्यालय में दिल दहला देने वाला एक मामला सामने आया है। यहां अनूपपुर जिले से जमीनी मामले के विवाद की फरियाद लेकर आए एक फरियादी (Shahdol News) अपनी फरियाद पूरी नहीं होने से नाराज होकर लाइटर और पेट्रोल लेकर पहुंचा था। वह कार्यालय में खुद पर पेट्रोल छिड़ककर आत्महत्या करने वाला ही था कि उससे पहले चक्कर खाकर जमीन पर गिर पड़ा। उसकी खराब स्थिति को देखते हुए उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे प्राथमिक उपचार दिया गया।
यह है पूरा मामला
अब तक मिली जानकारी के अनुसार शहडोल संभाग में अनूपपुर जिले के ग्राम कंदौली निवासी ब्रजराज जोगी का अपने परिवार के लोगों से जमीनी विवाद चल रहा है। ब्रजराज का आरोप है कि उसके परिवार के जगदीश, हरिप्रसाद, गंगा, संतोष, महंत, महेंद्र आदि ने उसकी जमीन अपने नाम करवा ली है। इसे वापिस पाने के लिए वह दर दर की ठोकरें खा रहा है। पीड़ित ने इसकी शिकायत भी कई बार अनूपपुर पुलिस अधिकारी एवं कलेक्टर से कर चुका है। इसके बावजूद भी उसे न्याय नहीं मिल पा रहा है।
ऐसे में अपनी फरियाद न सुने जाने से निराश एवं दुखी बृजराज संभागीय आयुक्त मुख्यालय शहडोल कमिश्नर कार्यालय पहुंचा। यहां भी जब उसकी सुनवाई नहीं हुई तो वह अपने साथ पेट्रोल तथा लाइटर लेकर पहुंचा और आत्मदाह के लिए तैयारी करने लगा। जैसे ही वह गेट में पहुंचा, उसे चक्कर आ गए और वह जमीन पर गिर पड़ा। उसे गिरा देख आसपास के लोगों ने जिला अस्पताल शहडोल में भर्ती कराया, जहां उसका उपचार किया गया।
अधिकारियों ने नहीं की कोई टिप्पणी
मीडिया से बात करते हुए बृजराज ने बताया कि वह किस तरह अधिकारियों के चक्कर लगा कर परेशान हो चुका था। ऐसे में वह खुद पर पेट्रोल छिड़कर आत्मदाह करने ही वाला था कि अचानक चक्कर आने से गिर पड़ा एवं आत्मदाह नहीं कर सका। इस मामले में जब शहडोल संभाग (Shahdol News) से अधिकारियों से बात की गई तो वे कैमरे के सामने कुछ भी कहने से बचते दिखें। अब यह पूरा मामला मीडिया में आने के बाद यह देखने वाली बात है कि क्या अब उसकी फरियाद सुनी जाएगी अथवा अब भी उसे चक्कर काटने होंगे।
यह भी पढ़ें: