Shahdol News: वॉर्मर मशीन के ज्यादा टेंपरेचर से झुलसा नवजात, डॉक्टर्स की लापरवाही आई सामने

Shahdol News: शहडोल । जिले से बिरसा मुंडा मेडिकल कॉलेज की लापरवाही का एक मामला सामने आया है। यहां इलाज के लिए आया 10 दिन के बच्चे पर डॉक्टर की लापरवाही भारी पड़ गई। दस दिन का मासूम वार्मर मशीन...
shahdol news  वॉर्मर मशीन के ज्यादा टेंपरेचर से झुलसा नवजात  डॉक्टर्स की लापरवाही आई सामने

Shahdol News: शहडोल । जिले से बिरसा मुंडा मेडिकल कॉलेज की लापरवाही का एक मामला सामने आया है। यहां इलाज के लिए आया 10 दिन के बच्चे पर डॉक्टर की लापरवाही भारी पड़ गई। दस दिन का मासूम वार्मर मशीन से झुलस गया। कर्मचारियों की अनदेखी के चलते मासूम की जिंदगी पर बन आई। मेडिकल कॉलेज के SNCU के वार्मर मशीन का टेंपरेचर ज्यादा होने पर नवजात जल गया। इससे नवजात की हालत गंभीर बनी हुई है।

लापरवाही से हुई घटना

हमेशा विवादो के घेरे रहने वाले शहडोल संभाग का बिरसा मुंडा मेडिकल कॉलेज (Shahdol News) के एसएनसीयू (SNCU) वार्ड में लापरवाही के कारण एक 10 दिन का नवजात बच्चा गंभीर रूप से झुलस गया, बताया जा रहा है कि नवजात को इलाज के लिए वार्मर मशीन में रखा गया था, लेकिन मशीन का तापमान अनियंत्रित रूप से अधिक हो गया, जिससे बच्चा जल गया, वहीं मेडिकल कालेज प्रबंधन का कहना है कि बच्चे की जला नही है बल्कि एक बीमारी के चलते स्किन झुलसी लग रही है।

हादसे पर उठ रहे सवाल

इस घटना के बाद मेडिकल कॉलेज में हड़कंप मच गया। एसएनसीयू वार्ड के कर्मचारियों की बड़ी लापरवाही के चलते इस हादसे को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं। नवजात की हालत गंभीर बताई जा रही है, और उसे तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। मामले की सूचना मिलते ही सोहागपुर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस ने नवजात को जिला अस्पताल में मेडिकल लीगल केस (एमएलसी) के लिए पहुंचाया है।

जांच में जुटी पुलिस

पुलिस इस घटना की विस्तृत जांच कर रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस घटना ने मेडिकल कॉलेज में स्वास्थ्य सेवाओं की सुरक्षा और कर्मचारियों की जिम्मेदारी पर सवाल खड़े कर दिए हैं। परिवारजन इस हादसे से बेहद चिंतित हैं और न्याय की मांग कर रहे हैं। वहीं, इस पूरे मामले में अस्पताल के डॉ. नागेंद्र सिंह अस्पताल अधीक्षक मेडिकल कालेज शहडोल का कहना है कि नवजात बच्चों की एक बीमारी होती है जिसे स्टेफाइलों कोकल स्टेल्डेड स्किन सिंडोम कहते हैं। इसी बीमारी के चलते इस तरह की स्किन झुलसने जैसी बीमारी प्रतीत हो रहा है, न की बच्चे के वार्मर मशीन का तापमान में झुलसने से हुई।

यह भी पढ़ें:

MP Lahsun Mandi Bhav: लहसुन बना रॉकेट, महंगे भाव के चलते आम आदमी की थाली से हुआ गायब

Hidden Gems of Madhya Pradesh: ये पांच जगहें हैं मध्य प्रदेश के छुपे हुए रत्न, इनको ना देखा तो क्या देखा

Tags :

.