Shahdol News: क्रिकेट टूर्नामेंट के बीच मची भगदड़, कुछ खिलाड़ियों ने लेट कर तो कुछ ने भाग कर बचाई जान, जानें वजह
Shahdol News: शहडोल। संभागीय मुख्यालय से सटे गांव कन्नाबहरा में क्रिकेट टूर्नामेंट के दौरान भगदड़ मच गई। खिलाड़ियों ने अपनी जान स्टेडियम में लेट कर बचाई। यह भगदड़ किसी भीड़ की वजह से नहीं मची बल्कि क्रिकेट के बीच अचानक यूके लिप्टिश पेड़ में लगी मधुमक्खियो के कारण हुई। मधुमक्खियों के झुंड ने खिलाड़ियों के ऊपर हमला कर दिया। इससे यहां भगदड़ का माहौल हो गया।
मामले का वीडियो वायरल
हमले के बाद खिलाड़ियों ने इधर-उधर भाग कर और कुछ ने मैदान पर लेट कर अपना बचाव किया। इसका एक वीडियो भी सामने आया है। मधुमक्खियों के काटने से तीन खिलाड़ी बुरी तरीके से घायल हुए, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल लाया गया। जानकारी के अनुसार, कन्नाबहरा ग्राम पंचायत के द्वारा केबीसी क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन 25 जनवरी से शुरू हुआ। इसका फाइनल मुकाबला 9 फरवरी को होना है। आज गुरुवार की दोपहर चादनिया और नरवार के बीच क्रिकेट खेला जा रहा था। तभी अचानक पास में लगे यूकेलिप्टस के पेड़ से उड़ी मधुमक्खियां ने खिलाड़ियों पर हमला बोल दिया।
कुछ खिलाड़ी हुए घायल
घटना की जानकारी लगते ही गांव के लोगों के साथ-साथ पंचायत के अधिकारी कर्मचारी भी मौके पर पहुंचे। घायल खिलाड़ियों को उपचार के लिए अस्पताल लाया गया। कन्नाबहरा पंचायत की सरपंच फूलमती से जब इस संबंध में बात की गई तो उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत के द्वारा यह क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन 25 जनवरी से शुरू हुआ। मधुमक्खी के काटने से तीन खिलाड़ी घायल हुए हैं।
(शहडोल से इरफान खान की रिपोर्ट)
यह भी पढ़ें:
Shahdol Police News: साइबर ठगी का नया तरीका, FIR की जानकारी लेकर ब्लैकमेल कर रहे हैं लोगों को
Indore Police News: महिला पुलिसकर्मी ने घर पर फांसी लगाकर की आत्महत्या